जल निगम की घोर लापरवाही ग्राम मुढारी के बाशिंदों को पड़ सकती भारी

*कुलपहाड़ ——जल निगम की घोर लापरवाही ग्राम मुढारी के बाशिंदों को पड़ सकती भारी* ——-ग्राम मुढारी में जल निगम एवं जल संस्थान के द्वारा होने वाली जलापूर्ति में महीनों से लोगों को काला एवं अत्यधिक दूषित व कीचड़ रहित पानी ग्रामवासियो को फ़िल्टर से सप्लाई किया जाता है। जिसके सम्बन्ध में जल निगम के अधीक्षण अभियंता संदेश तोमर को गांव के लोगों ने फोन लगाया तो उनका फोन एक भी बार रिसीव नहीं हुआ और फोन को काट देते हैं। अतः लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं इस गंदे पानी को पीने से भयंकर बीमारियों में ना जकड़ जाएं वही एक तरफ सरकार द्वारा लोगों को बीमारियों से बचाव एवं स्वच्छता के प्रति सचेत रहने के लिए विभिन्न प्रकार के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। तो वहीं जल निगम ग्राम वासियों को बीमारियों मे जकड़ने के लिए मजबूर कर जानबूझ कर गन्दा पानी पिलाने पर आमादा है। इस पानी कि वास्तविकता तो यह है कि पानी पीना तो दूर कपड़े धुलने और नहाने के लायक भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *