पूजा के दृष्टिगत देवी प्रतिमाओं का विसर्जन श कुशल एवं दुर्घटना रहित स्थल जगहों का पुलिस अधीक्षक अधिकारी जनपद उन्नाव ने किया निरीक्षण
*पूजा के दृष्टिगत देवी प्रतिमाओं का विसर्जन श कुशल एवं दुर्घटना रहित स्थल जगहों का पुलिस अधीक्षक अधिकारी जनपद उन्नाव ने किया निरीक्षण*
*उन्नाव* दुर्गा पूजा के दृष्टिगत देवी प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल एवं दुर्घटनारहित कराने के उद्देश्य से डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे, एसपी श्री दिनेश त्रिपाठी तथा सीडीओ श्री दिव्यांशु पटेल द्वारा तहसील सदर अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल गंगाघाट (गगनी खेड़ा तथा फत्तेपुर कृत्रिम तालाबों) का निरीक्षण किया गया।इस दौरान डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानों का चयन कर वहां सुरक्षा के पूरे इंतेज़ाम कर लें।कोई भी मूर्ति गंगा नदी में विसर्जित नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि पहले से ही बेरिकेडिंग करा ली जाए ताकि विसर्जन के दौरान भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके।यह भी कहा कि कृत्रिम तालाब तैयार कर उनकी साफ- सफाई करा ली जाए और फोर्स का डिप्लॉयमेंट सुनिश्चित करा लिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे।किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।
*नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*