पुलिस कमिश्नरेट कानपुर का 12 वां रक्तदान शिविर

*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर का 12 वां रक्तदान शिविर*

-थाना कैंट के अंतर्गत किंगस्टन रिसोर्ट में लगा शिविर
-12 वें शिविर में रक्तदान करने पहुंचे लगभग 50 लोग
-थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगाया रक्तदान शिविर
-कमिश्नरेट पुलिस 2.0 के थाना नौबस्ता में लगा 12 वां शिविर

*कानपुर* थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट 2.0 लगातार रक्त के महादानियों के लिए शिविर लगाकर रक्तदान के लिए अवसर प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्रंखला का 12 वां शिविर थाना कैंट में किंगस्टन रिसोर्ट में लगाया गया। युवाओं ने थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों की रक्षा का संकल्प लिया गया और बढ़चढ़कर रक्तदान किया। यह जोश जज्बा तब था जब बुधवार तड़के से ही तेज बारिश हो रही थी। थाना कैंट के अंतर्गत लगे इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया ।

रक्तदान शिविर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कुशल टीम और कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी ने सहयोग किया। 12वें रक्तदान शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा सका। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के द्वारा थैलेसीमिया के करीब 150 पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी के साथ आयोजित किया जा रहा है। शिविर में रक्तदानियों को पुलिस कमिश्नरेट का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी, अन्य क्षेत्रीय लोगों के साथ ही सब इन्स्पेक्टर जेपी सिंह परिहार व आरक्षी महेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।

*नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *