नवरात्र दर्शन के लिये मंदिर व सुरक्षा के लिये पुलिस तैयार

*नवरात्र दर्शन के लिये मंदिर व सुरक्षा के लिये पुलिस तैयार*

*सोमवार से शुरू होने जा रहे हैं शारदीय नवरात्र*

*तीनों जोन के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान*

*भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिये पुलिस तैयार*

*थानों के पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस व पीएसी रहेगी तैनात*

*हर मंदिर के लिये कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की गई है अलग व्यवस्था*

*कानपुर* सोमवार से शारदीय नवरात्र व भारतीय नवसंवत्सर की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान जहां मंदिरों को भक्तों के लिये तैयार किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कमिश्नरेट पुलिस भी भक्तों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिये तैयार है। शहर के सभी मंदिरों में भीड़ के हिसाब से कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख तो थाना प्रभारियों द्वारा सभी मंदिरों का निरीक्षण कर संबधित जोन की पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये हैं। प्रमुख मंदिरों के लिये पुलिस ने अलग से रणनीति तैयार की है। खाकी में पुलिस के जवानों के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिस को तैनात किया गया है ताकि कोई भी शातिर अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न हो पाए। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड द्वारा पूरे आयोजन की तैयारियों के संबध में तीनों जोनों की अलग-अलग समीक्षा भी की गई। तीनों जोन में स्थित मंदिरों के लिये थानों के पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी की कंपनियों को भी तैनात किया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने सभी मंदिरों में जहां ज्यादा भीड़ होती हैं वहां के सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त करने और सभी का प्रयोग करके पूरे परिसर की निगरानी करने को कहा है।

नवरात्रि के अवसर पर दक्षिण जोन की तैयारी
1. कुल दुर्गा मन्दिर -22
2. नवरात्रि के अवसर पर जुलूस- 47
3. मेला बारा देवी – 01
4. प्रमुख मन्दिर बारा देवी मन्दिर- 01 थाना क्षेत्र जूही एवं किदवई नगर
5. बारादेवी मन्दिर पर अनुमानित भीड़ 2 से 3 लाख व्यक्ति प्रतिदिन
6.पार्किंग व्यवस्था-सभी भक्तगणों के वाहन रामलीला मैदान थाना जूही के सामने पार्क हो सकेंगे। गौशाला से ज्योति हाईटस् अपार्टमेन्ट तक रोड के दोनो तरफ वाहन को पार्क कर सकेंगे,बारादेवी चौराहा से पापुलर र्धमकॉटा तक रोड के दोनों तरफ दो पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे ।

नवरात्रि के अवसर पर पूर्वी जोन में तैयारी
1. कुल मन्दिर-71
2. नवरात्रि के अवसर पर जुलूस-35
3. मेला तपेश्वरी देवी मन्दिर थाना फीलखाना-01
4. प्रमुख मन्दिर तपेश्वरी देवी मन्दिर थाना फीलखाना अनुमानित भीड़ लगभग 3000 व्यक्ति प्रतिदिन ।
5.पार्किंग व्यवस्था-फूलबाग में पार्किंग की व्यवस्था है।

नवरात्रि के अवसर पर जोन पश्चिम में की गई व्यवस्था
1- कुल देवी मन्दिर – 81
2- कुल जूलूस- 34
3- मेला- जोन पश्चिम में किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होता है। केवल थाना क्षेत्र काकादेव में काली मठिया पर भीड़ रहती है।
4- पार्किंग व्यवस्था- सेन्ट्रल पार्क शास्त्री नगर- जो श्रद्दालु काली
मठिया पर दर्शन करने जायेगे वह अपने वाहनों को वहां पार्क करेंगें।

*नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *