*अमर सिंह लोधी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक आज लखनऊ में महापंचायत मंच ने 11 मांगों की आज बैठक की*

*अमर सिंह लोधी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक आज लखनऊ में महापंचायत मंच ने 11 मांगों की आज बैठक की*

मुख्यमंत्री योगी जी को निस्तारण के संबंध में दिया ज्ञापन

भारतीय किसान अध्यक्ष अमर सिंह लोधी ने
मुख्य मांगो का आज लखनऊ में दिया विवरण

*(1) उत्तर प्रदेश की समस्त ग्रामीण सड़क मार्ग को अविलंब बनाए जाने के संबंध में*

*(2) उत्तर प्रदेश के समस्त सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर योगिता अनुसार नियुक्ति कर किसान मजदूरों के युवाओं और होनहार बच्चों को रोजगार दिया जाए अथवा ₹5000 मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाने के संबंध में*
*(3) किसानों के निजी व्यक्तिगत नलकूपों पर लगाई जा रहे विद्युत मित्रों को हटाए जाने अथवा यदुवंशी गृह मंत्री केंद्र सरकार श्री अमित शाह जी की घोषणा अनुसार किसानों को सिंचाई हेतु बिजली अतुल कराए जाने के संबंध में*
*(4) सौभाग्य योजना के अंतर्गत न्यू शुल्क दिए गए विद्युत कनेक्शन धारकों को 300 यूनिट बिजली न्यूज़ शुल्क देने के संबंध में*

*(5) प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के माध्यम से वितरित किए गए निशुल्क एलपीजी रसोई गैस सिलेंडरों के 100% सब्सिडी दिए जाने के संबंध में*
*(6) आम तथा कलमी पेड़ों को वन संरक्षण अधिनियम से बाहर किए जाने व किसानों द्वारा लगाए गए देसी आम, शीशम, जामुन, सागौन, नीम, लिपस्टिक, वा अन्य फर्नीचर, हेमावती पेड़ों को स्वेच्छा लगाए जाने व काटे जाने के संबंध में*
*(7) किसानों को सिंचाई हेतु नेहरो , माई नारो, राजबहो, वाह गुरु में अंतिम खेत में पानी सरकारी नलकूपों नालियों की मरम्मत पर अंतिम खेत तक पानी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में*
*(8) लखनऊ मंडल के दुग्ध किसानों का पराग दूध डेयरी से बकाया लगभग ₹200000000 ब्याज सहित भुगतान कराए जाने के संबंध में*
*(9) कानपुर रोड योजना के किसानों को लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रतिकार चबूतरो आवास विकास लखनऊ से अधिकृत भूमि का किसान को 5% विकसित भूमि दिलाए जाने के संबंध में*
*(10) समस्त विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने वह किसी विभाग भ्रष्टाचार पाए जाने की स्थिति में जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों व मंत्रियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने व कार्रवाई करने के संबंध में*
*(11) मलियाबाद वाह रहीमाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर ओरवार बीज बनाए जाने के संबंध में*

सभी 11 मांगों को उत्तर प्रदेश की कमान संभाले मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सौंपा गया
जिसमें आज दीपक रावत प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम बैठक में हजारों किसान भाई मौजूद थे और मीडिया वालों का जमावड़ा लगा रहा

*नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *