हिंदी दिवस ग्रामीण पत्रकारों ने संवैधानिक मूल्यों पर की चर्चा
चंद्रपाल अनुरागी
हिंदी दिवस ग्रामीण पत्रकारों ने संवैधानिक मूल्यों पर की चर्चा
चरखारी (महोबा) ग्राम पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मुहम्मद युनिस खान ने कहा कि हम पत्रकारों का कर्तव्य है कि हम हिन्दी को अपनी आम वार्ता लाप में बचाये रखें, कुछ लोग हिंदी बोलते पर हिचकते हैं, हमें यह जानना जरूरी है कि हमारा भारतीय संविधान हिंदी लिपि में लिखा गया है,जिला प्रवक्ता साहस फेलोशिप साथी मुहम्मद शफीक ने कहा कि गांव के पत्रकारों ने अपनी लेखनी हिंदी में बनाये हुऐ हैं,
इस मौके पर कुलपहाड़ से आये पत्रकार रामगोपाल गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल,इलियास अहमद, कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ मोनू,जतन यादव, शिवनारायण गुप्ता, पंकज,जयपाल, मुन्ना राठौर,राजू पटैरिया,अनिल तिवारी,इरशाद हुसैन, श्रीपत यादव आदि मौजूद रहें।