*योगी जी के आदेशों को कोतवाली प्रभारी गंगा घाट ने कर दिया फेल पीड़ित पत्रकार 21/08/ 2022 से लगातार लगा रहा हैं न्याय की गुहार डालें पड़े है कानों में तेल*

*योगी जी के आदेशों को कोतवाली प्रभारी गंगा घाट ने कर दिया फेल पीड़ित पत्रकार 21/08/ 2022 से लगातार लगा रहा हैं न्याय की गुहार डालें पड़े है कानों में तेल*

*पत्रकार भाइयों एवं पत्रकार बंधु एक जरूरी सूचना*

*कानपुर* आज अगर पत्रकार पर हो रहे फर्जी मुकदमे की बात की जाए इसके 25% जिम्मेदार स्वयं तथाकथित पत्रकार है क्यों कि दलाली करने में है सबसे आगे साथ देने में रह गए सब के पीछे उत्तर प्रदेश जिला क्षेत्र में पत्रकारों की एकता कमी के कारण हो रहे है फर्जी मुकदमे उत्तर प्रदेश के वजीर ए आजम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को थानेदार एवं उच्च अधिकारी ठेंगा कई बार दिखा चुके हैं कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते समय यूपी के आलाकमान अधिकारियों को आदेश दिए है सुधर जाओ भ्रष्टाचार अधिकारी अगर पाए लिप्त घर की कुर्की संपत्ति सब की जाएगी जप्त परंतु उत्तर प्रदेश के कुछ पुलिस के आला अधिकारी अपनी मनमानी से बाज आते नहीं दिख रहे हैं अगर सर्वे किया जाए जनपद उन्नाव का तो सबसे ज्यादा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे इस जिले में जितने थाने एवम चौकी हैं सब में भ्रष्टाचारी की ज्यादातर शिकायतें बराबर आ रही है और देखने को मिल रही है चाए पत्रकार या अन्य कोई पीड़ित सब पर एक ही जैसी निगाहें यहां तक की जब योगी सरकार पूरी सत्ता से उत्तर प्रदेश देश में सरकार बनने वाली थी पीड़ित वर्ग के लोगों ने सरकार बनने के पहले दिए गए बोलबचन पर पीड़ित अन्य लोगों के मन में न्याय की ज्योत जली थी और लोगों ने उत्तर प्रदेश में फिर एक बार बीजेपी सत्ता को लाने का मन बनाया एवम फिर से लाकर खड़ा किया योगीराज में पीड़ितों का हित किया जाएगा यह तो सब उल्टा ही देखने को मिल रहा है योगीराज में पीड़ित को या अन्य लोगों को किसी को भी यूपी पुलिस प्रशासन द्वारा न्याय ना मिलता देखा जा रहा है योगी जी के कार्यालय में अगर कोई पीड़ित जाता है तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है न्याय तो बहुत दूर ही रहा अब कुछ वक्त आगे का ऐसा भी देखने को मिलेगा दोस्तों लोग थाना चौकी जाने से कतरा ने लगेगे इसमें कमी देखी जाए तो सत्ता की जो बागडोर हाथों में लिए उनकी कमी सामने आती नजर आ रही है
*एक कहावत है जब सैंया बने कोतवाल तो डर अब काहे का*

अभी कुछ माह पहले एक मामला वरिष्ठ पत्रकार नफीस खान का जनपद उन्नाव का सामने आता देखा जा रहा है घटना है दिनांक 24 /6 /2022 की थाना अचलगंज जनपद उन्नाव क्षेत्र में 4 आरोपियों द्वारा छेड़छाड़ एवम मारपीट की जाती है और उन पर संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज और वंचित जनपद उन्नाव से चल रहे हैं और आरोपी पत्रकार एवम पत्नी को फोन में एवम कार से जाकर लगातार धमकी सुलह समझौता करने से मना करने पर दे रहे है पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक महोदय जिलाअधिकारी महोदय क्षेत्राधिकारी महोदय नगर जनपद उन्नाव एवम एडीजी महोदय लखनऊ आईजी महोदय लखनऊ से आरोपी पर एफ आई आर दर्ज करने का प्रार्थना पत्र कई बार दिया परंतु कोतवाली थाना गंगाघाट प्रभारी को इन उत्तर प्रदेश में बैठे अधिकारियों का भी जरा सा डर नही है दिए गए प्रार्थना पत्र में यह कह कर कोतवाली प्रभारी ने पल्ला झाड़ दिया की आरोपी पर फिर से दुबारा जबरन f.i.r. लिखवाने का पत्रकार दबाव बना रहा है पुलिस अधीक्षक महोदय ,जिलाअधिकारी महोदय जनपद उन्नाव को एक अंतिम प्रार्थना पत्र देकर या अवगत कराया कि अगर कोई भी घटना पत्रकार एवम पत्नी पर घटित होती है तो उसके पूरे जिम्मेदार कोतवाली थाना गंगाघाट प्रभारी स्वयं होंगे परंतु इन सब बातों से भी जनपद उन्नाव में बैठे अधिकारी पल्ला झाड़ते हुए देखे जा रहे कुछ वर्ष पहले ऐसे ही लापरवाही के चलते शुक्लागंज के रहने वाले पत्रकार शुभममणि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी बाद में जिसका खामियाजा कोतवाली एवं थाने का पूरा स्टाफ निलंबित हुआ भुगतना पड़ा

अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में एकता है पीड़ित पत्रकार नफीस खान को इंसाफ दिलाने में उत्तर प्रदेश एवम देश के पत्रकार का क्या सहयोग मिलता है उत्तर परदेस एवम कोतवाली गंगा घाट प्रभारी एवम आलाअधिकारी आलाकमान से आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज कराने में क्या सहयोग करते हैं फिर से एक बार उत्तर प्रदेश देश के पत्रकारों में एकता दोबारा से क्या देखने को मिलती है
*पीड़ित पत्रकार का मोबाइल नंबर है 9336448512*

*( 1 ) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव मोबाइल नंबर 9454400312*

*( 2 ) श्रीमान जिलाअधिकारी महोदय जनपद उन्नाव मोबाइल नंबर 9454417561*

*( 3 ) श्रीमान क्षेत्रअधिकारी महोदय नगर जनपद उन्नाव मोबाइल नंबर 9454401526*

*( 4 ) श्रीमान एडीजी महोदय लखनऊ मोबाइल नंबर 9454401147*

*( 5 )श्रीमान आईजी महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ मोबाइल नंबर 945440012*

*( 6 ) श्रीमान कोतवाली थाना गंगाघाट प्रभारी मोबाइल नंबर 9454404366*

*आप सभी पत्रकार भाई एवं बंधुओं से निवेदन है सारे अधिकारियों से संपर्क कर पूछा जाए कि अगर पत्रकार एवं पत्नी पर कोई घटना होती है तो उस घटना की जिम्मेदारी आखिर किसकी*

*कानपुर से रिपोर्टर साहिबे आलम*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!