कुँवर श्री अर्जुनसिंह जु के गाँव कुँवरपुर(सुगिरा)में धूम -धाम से निकाली जा रही जलविहार यात्रा

कुँवर श्री अर्जुनसिंह जु के गाँव कुँवरपुर(सुगिरा)में धूम -धाम से निकाली जा रही जलविहार यात्रा

सुगिरा/महोबा/वीर भूमि महोबा के ऐतिहासिक गाँव सुगिरा(कुँवरपुर)में आज जलविहार यात्रा हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से निकाले जा रहे हैं।
जिसमें हाथी घोडों के नृत्य व विभिन्न झाँकियों के दृश्य मनमोहक नज़र आ रहे हैं।
जलविहार यात्रा में दूर दराज़ से आये हजारों भक्तों व स्थानीय भक्तों ने प्रभु दर्शन कर जीवन धन्य बनाया।
जलविहार के दौरान विभिन्न लोक विधाओं के गीत संगीत का आयोजन दिल में नयी ऊर्जा व उमंग की लहर भर रहा है।
राधे अब बदनाम भयी ब्रज में इस गीत को सुनकर लोग भक्ति रस में डूबकर झूम-झूम कर नाचते नज़र आ रहे हैं ।
इस दौरान मालिक श्री जुगल किशोर जु महाराज की छवि इतनी सुंदर लग रही है कि इसका वर्णन करने के लिए हमारी कलम व हमारे शब्द कम पड़ रहे हैं।
भक्तों का मन भक्ति रूपी सरोवर में इस तरह डूब गया जैसे जल में मछली।
हरि भजन व प्रभु के जय-जय कारों से समूचा गाँव गूँज रहा है जिसकी ध्वनि भक्ति सुधा की बरसात से सभी भक्त गणों को सराबोर करती देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *