माँ मुझे मत फेंकों, मैं भी भैया की तरह परिवार का नाम रोशन करुँगी*

*माँ मुझे मत फेंकों, मैं भी भैया की तरह परिवार का नाम रोशन करुँगी*

*जाको राखे साइयां, मार सके न कोय*

*प्रतापगढ़* मां मुझे मत फेंको मै भी भईया की तरह परिवार का नाम रोशन करुंगी। शायद यह चीख इस निर्दयी परिवार को नहीं सुनाई दी तभी जन्म के कुछ देर बाद ही यह अभागी नन्ही जान को झाड़ियों में फेंक दी गयी। चाइल्डलाइन 1098 टीम को सूचना मिलते ही थाना सांगीपुर क्षेत्र में एक नवजात बच्ची मिली है। जिसकी रोने की आवाज़ सुनकर गांव के लोग जमा होने लगे यह खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई और शिशु को लेने के लिए थाने में लोगों तांता लगा रहा 112 के माध्यम से शिशु को थाना सांगीपुर लाया गया। चाइल्डलाइन की टीम ने पहुंचकर अपने सुपुर्दगी में लेते हुए 108 सेवा से जिला अस्पताल की NICU में भर्ती करा दिया गया। शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है। जाको राखे साइयां मार सके न कोई जिसकी सूचना जिले की बाल कल्याण समिति को लिखित रुप से चाइल्डलाइन की तरफ से अवगत कराया गया।
*नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *