बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए गए आदेशा अनुसार बहन कुमारी मायावती ने नहीं की शादी पीड़ित लोगों के लिए कर दिया जीवन यापन

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए गए आदेशा अनुसार बहन कुमारी मायावती ने नहीं की शादी पीड़ित लोगों के लिए कर दिया जीवन यापन
*कानपुर* सभी देशवासियों जरा गौर से देखो यही हैं वो मासूम सी लड़की जो महज 21 साल की उम्र में बहुजनों के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्यौछावर करती हैं तुम भूल गए अपने पिता से तो पता करो हवाई चप्पलों में भूखे रहकर पार्टी ऑफिस में कैसे-कैसे दिन काटे हैं इस लड़की ने इस लड़की ने शादी नही की पूरा जीवन बहुजनों के उद्धार में लगा दिया… आज ये लड़की 62 साल की हो गयी आज ये राजनीति से सन्यास लेकर विदेश चली जायें तो कोई नही रोक सकता पर ये लड़ रही हैं उनके लिए भी जो इस पर बेकार की बात करते हैं ये मान्यवर साहब की वो बेटी हैं जो बहुजनों को हुक्मरान बनाने में दिन रात लगी है, पर बहुजन इसका साथ दे तो… यही हैं वो जो बहुजनों के लिए मुख्यमंत्री पद को लात मार देती हैं जहां लोग कुर्सी के लिए अपनों को ही मरवा देते हैं।
शर्म करो बहुजनों शर्म, कुछ कटाक्ष करने से पहले इस लड़की का थोड़ा सा मात्र थोड़ा सा सँघर्ष तो जी कर देख लो इनकी तुलना अमीरी से करते हो तो सुनो क्या राहुल गांधी, मोदी बैल गाड़ी से चलते हैं?
उत्तर प्रदेश की चार बार की CM हैं ये महिला समझें ।
बहन जी जिंदाबाद
बहुजनों का तुमसे हैं कहना बहना तुम सँघर्ष करों, हम तुम्हारे साथ हैं..

सुनो कल के लड़को जितनी तुम्हारी उम्र भी नही हैं.. उतना 41 साल का तो बहन जी का सँघर्ष हैं।
अगर ज्यादा चिल्लाते हो एक सवाल का जबाब दो अगर आपकी बेटी आपसे कहे की मै कभी सादी नही करूँगी समाज के लिए संघर्स करूँगी तो आप को एक महीने भी नही लगेंगे ताने सुनकर खुद कहोगे बेटी अब बहुत हो गया ।
सोचो अगर वो लड़की किसी दलित या पिछड़े वर्ग की हो और हजारो मर्दो के बीच संघर्स कर रही हो क्या-क्या लोग फब्तियां कसेंगे।
जब कोई बहुजन के घर की लड़की केवल पढ़ाई के लिए शहर जाती हैं और कही रूम लेकर पढ़ती हैं तो लोग क्या क्या नही कहते हैं, बहन जी के जैसी बेटी बनाकर देखों उनके जैसा संघर्ष कर के देखो तब पता चलेगा की संघर्ष क्या होता है।
*नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *