शिक्षक दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया
*शिक्षक दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया*
*उन्नाव* शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर निराला प्रेक्षा गृह में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता तथा जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तदोपरान्त छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सभागार में उपस्थित शिक्षक गणों को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें व्यक्त करते हुये डीएम ने कहा कि शिक्षक का दर्जा माॅ-बाप तथा ईश्वर से उपर माना गया है। शिक्षा देने का कार्य सबसे बड़ी समाज सेवा है। शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जो जीवन को सुन्दर बनाती है। दुनिया में अज्ञानता से बड़ा कोई भय नहीं है। इस लिए सभी लोग पढ़िए और हमेशा पढ़ते रहिए तभी आप सभी शिक्षक गण अपना शत-प्रतिशत बच्चों को दे पाएंेगे। उन्नाव जनपद में बेसिक शिक्षा के स्तर को अच्छा बनाने के लिए 10 सितम्बर से ‘‘ उन्नति की अर्चना ’’ नाम से अभियान शुरू किया जाऐगा। सभी शिक्षक गणों से अपेक्षा है कि वे अपना बेहतर आउट पुट देने का प्रयास करें, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मा0 विधायक सदर ने कहा कि शिक्षक होना बहुत बड़ी बात है। हमारे धा़र्मिक ग्रन्थों में गुरू को ईश्वर से भी बड़ा बताया गया है। हम सब की जिम्मेदारी है कि हम छोटे बच्चों की नर्सिंग इतनी अच्छी करें, ताकि उन्हें आगे चलकर समाज के लिये फलदायी बन सकेें। उन्होंने कहा कि शिक्षक यदि गलत व्यवस्था से जुड़ जाऐ तो हमारी आगे कि कई पीढ़ियां खराब कर सकता है। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने कई तरह के नये प्रयोग किए, जिससे शिक्षा व्यवस्था को गति मिली। उन्होंने कहा कि पैशन को यदि प्रोफेशन बना लिया जाए, तो जीवन सार्थक हो जाएगा। प्रकृति ने आपको शिक्षक बनने का अवसर दिया है, इसी लिए प्रकृति आपसे इच्छा रखती है कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करे। उन्हांेने कहा कि सरकार की तरफ से बच्चों को सुविधाऐं उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं की जा रही है। इस लिए आज विद्यालयों का काया कल्प हो रहा है। यह भी कहा कि आय से किसी का कद निर्धारित नहीं होता, कद हमेशा कर्म से निर्धारित होता है। इस लिए सभी शिक्षक गण पूरी ऊर्जा के साथ काम करें और देश के लिए बेहतर भविष्य तैयार करे।उक्त कार्यक्रम में लोकभवन, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण देखा गया तथा मा0 विधायक तथा डीएम द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामपुर खालसा, विकास खण्ड बिछिया कि प्रधानाध्यापिका सविता सैनी को बेसिक शिक्षा मे प्रशंसनीय योग दान के लिए राज्य आध्यापक पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षक व 75 विद्यालय सम्मानित किए गए।कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, सूचना अधिकारी सतीश कुमार, बी0ई0ओ0 मुख्यालय सोमनाथ शर्मा, एस0आर0जी0 रचना सिंह, मशर्रत फातिमा, आखिलेश शुक्ला सहित कई शिक्षक गण आदि मौजूद रहे।
**नेटवर्क टाइम न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*