महोबा जनपद में शिक्षक दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी श्री जीतेन्द्र सिंह सेंगर की अध्यक्षता एवं जिलाधकारी श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

महोबा जनपद में शिक्षक दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी श्री जीतेन्द्र सिंह सेंगर की अध्यक्षता एवं जिलाधकारी श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य अध्यापक पुरूस्कार 2021 श्रीमती स्नेहलता शुक्ला, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय तिन्दौली विकास खण्ड कबरई जनपद महोबा को बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान के लिए राज्य अध्यापक पुरूस्कार 2021 से मा0 जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों, ग्राम प्रधान, जिला सम्वन्यक, बीईओ को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महोदय नें अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है। इस सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनओं का लाभ हर वर्ग हर धर्म के पात्र लोगों को बिना किसी बिचोलिये के सीधे लाभ दिया जा रहा है और प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की भी अहम भूमिका है कि वह बच्चो को तथा उनके अभिभावकों को इन सब योजनाओं की जानकारी दें, जिससे लोगों में जागरूकता आये और लोग आसानी से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिवार के बाद बेसिक शिक्षा ही बच्चों की पहली सीड़ी होती है और पहली सीड़ी से प्राप्त ज्ञान से ही बच्चें पढ़ाई में मेहनत कर देश प्रदेश और जनपद का नाम रोशन करते है।
इस समारोह में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आर0एस0 वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *