प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम से डिजिटल मैन के नाम से चर्चा में आए श्री ओम प्रकाश जी को जिला अधिकारी अपूर्व दुबे ने कार्यालय में बुलाकर शॉल उड़ाकर गुलदस्ता फुल देकर सम्मानित किया
*प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम से डिजिटल मैन के नाम से चर्चा में आए श्री ओम प्रकाश जी को जिला अधिकारी अपूर्व दुबे ने कार्यालय में बुलाकर शॉल उड़ाकर गुलदस्ता फुल देकर सम्मानित किया*
*उन्नाव* मा0 प्रधानमंत्री जी के ’’मन की बात’’ कार्यक्रम से ’’डिजिटल मैन’’ के नाम से चर्चा में आये श्री ओम प्रकाश सिंह को जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा कैम्प कार्यालय में शाॅल ओढ़ाकर व पुष्प-गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
बता दे कि जनपद उन्नाव के तहसील हसनगंज के मेंहदीखेड़ा निवासी श्री ओम प्रकाश सिंह को 92वीं ’’मन की बात’’ कार्यक्रम के दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा ’’डिजिटल मैन’’ के नाम से सम्बोधित किया गया था। ओम प्रकाश सिंह ने हसनगंज ब्लाक के करीब 300 सौ गाॅंवांे को इन्टरनेट (आॅप्टिकल फाइबर) के माध्यम से जोड़ रखा है। उन्होने इस कार्य की शुरूआत वर्ष 2019 मे की थी। अब तक उन्होंने अपने गाॅव में 1000 से अधिक इन्टरनेट कनेक्शन दिये है। उन्होने गाॅव के काॅमन सर्विस सेन्टर के पास निःशुल्क वाई-फाई जोन बनाया है जिससे आस पास के लोगो को निःशुल्क इन्टरनेट की सुविधा मिल रही है। उन्होने अपने काम को इतना बढ़ा लिया है कि उनके यहाॅ आज 20 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल रहा हैं। उन्होने हसनगंज के समस्त सरकारी संस्थानों को आॅप्टिकल फाइबर के माध्यम से जोड़ रखा है। इस कार्य के साथ-साथ श्री सिंह टेलीमेडिसिन तथा टेली लाॅ का काम भी करते हैं। उक्त कार्य को लेकर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भी उनके कार्य की प्रशंसा की गयी है।
कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान श्री ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होने हसनगंज फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नामक एफपीओ गठित किया है, जिसका मुख्य लक्ष्य किसानों को डिजिटलाईज करना है। उनके द्वारा कृषि-संचार हेतु फण्ड एवं मशीनरी आदि के सम्बन्ध में डीएम से प्रस्ताव रखे गये है, जिसको लेकर डीएम ने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर उनकी हर संभव मदद की जायेगी। श्री सिंह द्वारा रखे गये सुझावों/प्रस्तावों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर एक टीम गठित की जायेगी जो क्षेत्र में जाकर श्री सिंह के कार्य को देखेगी। श्री सिंह ने अपने इस सराहनीय काम से जनपद उन्नाव का नाम गौरवान्वित किया है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हंै। डीएम ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे स्वयं उनके क्षेत्र में जाकर उनका कार्य देखेंगी।
*नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*