आज दिनांक 22/08/ 2022 को जिलाधिकारी झांसी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया

झांसी।

आज दिनांक 22/08/ 2022 को जिलाधिकारी झांसी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया डा० अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ भारत के तत्वाधान में राष्ट्रीय सह संयोजक एड0 चन्द्रभान आदिम के एवं मुख्य प्रदेश संयोजक एड० समाज प्रिय रत्न के निर्देशानुसार दिनांक 22/07/2022 को राजस्थान के जालौर जिले में सायला क्षेत्र के सुराणा गांव में 9 वर्षीय अनुसूचित जाति के अबोध बालक छात्र इन्द्र मेघवाल की हत्या, बैमनुष्यता एवं जातिगत मानसिकता रखने वाले दरिन्दे शिक्षक छैल सिंह के खिलाफ व्यापक आन्दोलन एवं मांगे

1 हत्यारे छैल सिंह का अपराध मानवता पर कलंग है, कतई क्षमा योग्य नहीं है। इन्द्र मेघवाला के हत्यारे छैल सिंह को शीघ्र फांसी दी जावे।

2 3 इन्द्र मेघवाल के परिजनों को कम से कम 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि तथा सरकारी नौकरी दी जावे। जातिगत हिंसा वाली अराजक घटनाओं को रोकने में विफल राजस्थान सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये।

4 5 देश में कहीं भी इन्द्र मेघवाल जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ऐसा प्रबन्ध किये जायें। याचिका सं0 4373 / 22 आदेश दिनांक 26.07.2022 अन्तर्गत धारा 482 द०प्र०सं० के अधीन अन्यायपूर्ण एवं दुर्भाग्यपूर्ण आदेश पारित करने वाले माननीय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद के

विरुद्ध महाभियोग की कार्यवाही अमल में लाकर तत्काल पद से हटाया जाये। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट चन्द्र भान आदिम राष्ट्रीय सह संयोजक / संगठन प्रभारी, एडवोकेट अरविन्द कुमार रविन्द्र नगरा महा मंडल / प्रदेश संयोजक (उत्तर प्रदेश), एडवोकेट जुगल किशोर वर्मा मंडल सयोजक, एडवोकेट पी डी वर्मा जिला संयोजक, डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ भारत एवं जिला झांसी एवं अन्य अधिवक्तागण सन्तोष कुमार दोहरे शासकीय अधिवक्ता, बी०एल० भास्कर एड0, विकास यादव एड0, मनोज वर्मा एड०, महेश अनुरागी एड०, रामप्रकाश मामू एड० एन०डी० गौतम एड०, राजेन्द्र अहिरवार एड0, विनोद कुमार वर्मा एड०, सुधीर कुमार श्रीवास्तव एड0, हरगोविन्द यादव एड0, बृजेन्द्र सिंह यादव एड0, महेश बौक्सर एड0, राजेश एड०, विशाल अहिरवार एड०, रामसहाय वर्मा एड0, नन्दकिशोर एड0, संजीव एड०, कैलाश अहिरवार एड०. ओमप्रकाश गौतम एड०, चन्द्रशेखर बौद्ध एड0, दीपक निम एड0, राहुल गौतम एड0, संजीव जाटव एड०, प्रिन्स एड०. सुनीता केसरी एड0, तहजीब बानो एड0, जीनत एड०, नेहा सिंह एड0, आशा वर्मा एड0, महेश नारायण वर्मा एड०, हाशिम एड0, हरीशंकर सेवनिया एड०, रामकुमार जॉय एड०. महेन्द्र वर्मा एड0, राजेश आर्या एड०, कैलाश चन्द्र एड0, रविन्द्र अहिरवार एड. देशराज रिछारिया एड. मुकेश रायकवार एड0, महेश एड० जे०पी० मौर्या एड०, आशीष चंचल एड0, अरविन्द वर्मा एड0, विनोद कुमार एड0, उमाकान्त एड0, रविन्द्र एड0, कालका एड०, राजेश बौद्ध एड०, कैलाश चन्द्र वर्मा एड0, विनोद कुमार वर्मा एड0, विनोद कोरिया एड०, सुरेश चन्द्र टिकरिया एड०, सन्तोषराज वर्मा एड0, अभिषेक आदिम एड० एवं सैकड़ों की तादाद में अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Riport
Neeraj Jain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *