पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
ब्रेकिंग न्यूज़
*पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा। एसएसपी ने लिया संज्ञान । दर्ज कराई रिपोर्ट* अयोध्या । अपने को पुलिस का पुत्र तथा अधिवक्ता बताते हुए पत्रकार राजेन्द्र तिवारी को 9 जुलाई की रात फोन द्वारा धमकी देना महंगा पड़ गया। प्रकरण की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने आरोपी शिवम शर्मा पुत्र परशुराम शर्मा के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दे ही दिया। 9 जुलाई की रात शिवम शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार तथा अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी को कई बार फोन द्वारा जान से मारने की धमकी दिया। इसकी शिकायत तत्काल कोतवाली नगर सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। मामले का संज्ञान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने लेते हुए चौकी प्रभारी देवकाली सुनील कुमार यादव को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। आरोपी शिवम शर्मा ने चौकी प्रभारी देवकाली को भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित किया।पत्रकार राजेन्द्र तिवारी के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश कोतवाली नगर को दिया जिस पर आरोपी शिवम शर्मा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 527/ 22 पर अभियोग पंजीकृत हुआ। उपजा अयोध्या इकाई के पदाधिकारियों ने एसएसपी प्रशांत वर्मा को प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद दिया है। घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है तथा आरोपी शिवम शर्मा की गिरफ्तारी की मांग किया है।आरोपी शिवम शर्मा का पिता परशुराम शर्मा थाना पुरा कलंदर जनपद अयोध्या दीवान के पद पर कार्यरत है