टॉप टेन विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
रिपोर्टर
प्रवीण कुमार पटेरिया
महोबा
जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार ने आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट एवं टॉप टेन विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एवं अपने भविष्य को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा बेहतर बनाने हेतु जिज्ञासाओं को सुनते हुए उनको महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान की, जिससे की वे अपने कैरियर को और बेहतर बना सकें l जिलाधिकारी ने इसके पश्चात जनपद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कोमल को 1 दिन का जिलाधिकारी बनाकर उसका उत्साह वर्धन एवं प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कियाlइस अवसर पर एक दिन के जिलाधिकारी के रूप में कार्य करते हुए लोगों की जन समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कियाl
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सुश्री कोमल, शिवम शर्मा, मुस्कान, कौशल, अनुज कुमार, शिल्पी, नैंसी शिवहरे, प्राची गुप्ता, कविता वर्मा, गरिमा तिवारी, प्रवीण कुमार एवं अंजलि आदि विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए,उन्हें साल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कियाl
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आर. एस.वर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित विद्यालयों के अध्यापिका एवं अध्यापक उपस्थित रहेl