वार्षिक निरीक्षक थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा
वार्षिक निरीक्षक थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा
*पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा कोतवाली कुलपहाड़ का किया गया वार्षिक निरीक्षण, थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश..।*
पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह द्वारा कोतवाली कुलपहाड़ जनपद महोबा का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम थाना स्थानीय पर सुसज्जित सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक महोबा को सलामी दी गयी, सलामी गार्द के उत्साहवर्धन हेतु गार्द कमाण्डर सहित सभी सलामी गार्द को पुलिस अधीक्षक द्वारा रिवार्ड दिया गया, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ व प्र0नि0 कुलपहाड़ द्वारा पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर थाने में स्वागत किया गया तत्पश्चात निम्नवत क्रम में निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये-
थाना परिसर/कार्यालय- निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चैक करने के साथ-साथ थाने के शस्त्रागार तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्ण अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महिला हेल्प डेस्क- मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत व महिला सम्बन्धित शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेने व त्वरित कार्यवाही हेतु थाना कुलपहाड़ पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा डियूटी पर नियुक्त महिला
पुलिसकर्मियों को महिला सम्बन्धी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर शिकायत पर की गयी कार्यवाही भी दर्ज करने के साथ-साथ पीडित से फीडबैक लेने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
विवेचना निस्तारण- पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली कुलपहाड़ से सम्बन्धित मुकदमों की लम्बित विवेचनाओं के सन्दर्भ में प्र0नि0 कुलपहाड़ को कडी आपत्ति प्रकट करते हुये निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये ।
माल निस्तारण- थाना कुलपहाड़ पर अभियोगों से सम्बन्धित मुकदमाती मालों का निरीक्षण करते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु प्र0नि0 कुलपहाड़ को निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्या को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करवाये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कुलपहाड़ में ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी की गयी, जिसमें उनकी समस्याएं सुनी गयी व प्रत्येक चौकीदारों से अलग अलग वार्ता कर ग्राम के आपराधिक व्यक्तियों व हिश्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली गयी जिससे प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम चौकीदारों को उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ उमेश चन्द्र, प्र0नि0 कुलपहाड उमेश कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बेलाताल उ0नि0 देवेन्द्र ओझा सहित थाना कुलपहाड़ में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
महोबा से जितेंद्र तिवारी की रिपोर्ट