मां0 जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संयुक्त रुप से उपकारागार महोबा का किया गया निरीक्षण दिये गये आवश्यक निर्देश
*मां0 जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संयुक्त रुप से उपकारागार महोबा का किया गया निरीक्षण दिये गये आवश्यक निर्देश-*
मां0 जिला जज महोबा देवेन्द्र सिंह , मां0 सीजेएम सुश्री अल्का चौधरी, जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह द्वारा संयुक्त रुप से उपकारागार महोबा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, इस दौरान जेल अधीक्षक उपकारागार महोबा भोलानाथ मिश्रा को पायी गयी सामान्य कमियों को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये गये, निरीक्षण के दौरान सभी उच्चाधिकारियों ने जेल में निरुद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, पुरुष एवं महिला बैरक, अस्पताल, भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान बन्दियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा गया तथा बीमार बन्दियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी, जिसके क्रम में उन्होने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल परिसर और बेरकों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये और नियमानुसार बंदियों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जायें, यह भी कहा कि गर्मियों के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।
महोबा से जितेंद्र तिवारी की रिपोर्ट