राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर का आयोजन
*राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर का आयोजन*
पनवाड़ी/महोबा
रिपोर्टर-जीतेन्द्र
राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन राजकीय मॉडल महाविद्यालय पनवाड़ी में किया गया | जिसमें अतिथि के रूप में युवा लेखक व जीव विज्ञान प्रवक्ता देवेंद्र नारायण तिवारी (देवन) उपस्थित रहे| राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ित के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय सिंह यादव व संयोजक डा. आशुतोष शर्मा व डा. श्याम शंकर सिंह रहे| डा. अजय सिंह यादव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर समस्यायों को समझना और उनके लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है| शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग करें|
एनएसएस के विशेष शिविर में उपस्थित अतिथि देवन तिवारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया| देवन तिवारी ने कहा कि प्रकृति में पेड़ पौधों के साथ साथ वन्य जीव व अन्य जीव उतने ही महत्वपूर्ण है,जितने कि हम खुद को मानते हैं| आज से लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व महोबा जिले में प्रकृति का सफाईकर्मी कहलाने वाला गिद्ध पक्षी बहुत ज्यादा संख्या में हुआ करता था| जो कि आज पूरी तरह से विलुप्त हो चुका है| जिसके लिए गलत मानवीय गतिविधियां ही जिम्मेदार हैं| आज ऐसे बहुत से पशु, पक्षी व पेड़ हैं जो संकटग्रस्त श्रेणी में पहुंच चुके हैं| जिनके संरक्षण हेतु हमें मिलकर प्रयास करने होंगे| आज जिस तरह हम भूजल का लगातार दोहन कर रहे हैं, इससे वह दिन दूर नहीं जब हम भूजल को पूरी तरह समाप्त कर चुके होंगे| हमें भूजल को बचाना होगा| वन्य जीव संरक्षण के साथ-साथ एनएसएस के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण की ओर भी बहुत से पहलुओं को समझकर उन पर अमल करने की प्रतिबद्धता रखी|
महोबा से जीतेंद्र तिवारी की रिपोर्ट