रविवार को राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कनकुआ की छात्राओं ने किया डोर टू डोर संपर्क
*हम भारत की नारी हैं,लोकतंत्र में हमारी भी भागीदारी है*
रविवार को राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कनकुआ की छात्राओं ने किया डोर टू डोर संपर्क
चंद्रपाल
महोबकंठ।जिलाधिकारी मनोज कुमार नोडल अधिकारी स्वीप (SVEEP) सीएल साहू एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह के निर्देशन एवं संस्था प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा के मार्गदर्शन में आज पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कनकुआ की छात्राओं ने कॉलेज की शिक्षिका दुर्गेश के नेतृत्व में टोली बनाकर डोर टू डोर संपर्क कर गांव की महिला मतदाताओं से आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की इस दौरान छात्रा करिश्मा,इमरत,सोनम,प्रीति,प्रवेश, चन्द्रवती ,किरण ,मुस्कान ने गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला चत्ती कुशवाहा ,उर्मिला देवी,राजकुमारी, रेखा,सावित्री, अनीता समेत अन्य महिला मतदाताओं को *हम भारत की नारी हैं, लोकतंत्र में हमारी भी भागीदारी है, और चाची-भाभी रखना ध्यान,20 को करना तुम मतदान* जैसे स्लोगन के माध्यम से वोट का महत्व बताकर प्रेरित करते हुए कहा कि हमें चुनाव में मत देकर अपना फर्ज निभाना है और अपने जनपद को प्रदेश में अव्वल बनाना है।