गंगा घाट जनपद उन्नाव पुलिस ने 1 किलो ढाई सौ ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
**कानपुर नगर से नफीस खान की विशेष रिपोर्ट*
*गंगा घाट जनपद उन्नाव पुलिस ने 1 किलो ढाई सौ ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.02.2022 को थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त अमित गौतम पुत्र पप्पू निवासी मनोहर नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को मय 01 किलो 250 ग्राम
नाजायज गांजा के साथ मौहल्ला मनोहर नगर में स्थित शंकर जी की मूर्ती के पास से समय करीब 10.35 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 71/2022 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम अमित गौतम उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरणः- आज दिनांक 10.02.2022 को उ0नि0 श्री रोहित पाण्डेय मय हमराह का0 मुकेश मिश्रा व का0 कृष्णप्रताप सिंह के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभार क्षेत्र , रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त में मामूर होकर नया गंगापुल तिराहे पर मौजूद थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मौहल्ला मनोहर नगर से शिव मूर्ती को जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति आने वाला है, जिसके हाथ में सफेद झोले में गांजा है, इस सूचना पर उ0नि0 श्री रोहित पाण्डेय द्वारा मय पुलिस बल के घटना स्थल मोहल्ला मनोहर नगर शिवमूर्ती को जाने वाले रास्ते पर तत्काल पहुचे । घटना स्थल से पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अमित गौतम पुत्र पप्पू निवासी मनोहर नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को मय 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः –
1. अमित गौतम पुत्र पप्पू निवासी मनोहर नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समयः- मोहल्ला मनोहर नगर के पास शिवमूर्ती को जाने वाले रास्ते के पास चौकी क्षेत्र बालूघाट/दिनांक 10/02/2022 समय 10.35 बजे ।
बरामदगीः- 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री रोहित पाण्डेय
2. का0 मुकेश मिश्रा
3. का0 कृष्णप्रताप सिंह