कोरोना की समस्या अभी भी बरकरार है इसलिए इससे बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें – डीएम
जिला ब्यूरो चीफ-
विजय साहू- नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
कोरोना की समस्या अभी भी बरकरार है इसलिए इससे बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें – डीएम
महोबा में कोविड-19 के नए केस मिलने के दौरान निरीक्षण में जनता से की अपील
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- विकास भवन के पास, एस्सार पेट्रोल पंप और डाक बंगला के पीछे के एरिया में कोविड 19 के केस पाए जाने पर वहां बनाये गए नए कण्टेन्मेंट जोनों का जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण किया।विकास भवन के पास बनाये गए कण्टेन्मेंट जोन में निरीक्षण के दौरान एक-दो लोग भ्रमण करते पाए जाने पर डीएम ने प्रभारी एसडीएम सदर रमेश कुमार को निर्देश दिया कि इस तरह के आवागमन को प्रतिबंधित कराया जाए और आवागमन जरूरी होने पर बैरियर स्थापित कराएं जिसमें पुलिस कर्मी की तैनाती करायी जाए जिससे अत्यावश्यक कार्य में ही लोग आ-जा सकें।डाक बंगला के पीछे बनाये गए कण्टेन्मेंट जोन के निरीक्षण ने उन्होंने कण्टेन्मेंट प्रभारी से साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन के अभिलेख व रोस्टर को मांगा।अभिलेख व रोस्टर मौके पर न पाए जाने पर उन्होंने नाराजग़ी व्यक्त करते हुए एसडीएम को निर्देश दिया कि अभिलेख व रोस्टर को चेक कर आख्या प्रस्तुत करें कि किस प्रकार साफ सफाई व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है।एस्सार पेट्रोल पंप के पीछे के कण्टेन्मेंट जोन में निरीक्षण करते समय उन्होंने एसडीएम को आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएम ने सीएमओ डॉ एम के सिन्हा को सख़्त निर्देश दिए कि सभी कण्टेन्मेंट जोन में सर्विलांस टीमों व आरआर टीमों को माध्यम से शतप्रतिशत लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए सैम्पलिंग करायी जाए ताकि कोविड 19 के प्रसार की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया जा सके।उन्होंने डीएसओ एसपी शाक्य को निर्देश दिए कि कण्टेन्मेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के पर्याप्त प्रबन्ध किये जायें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी कोरोना की समस्या बरकरार है इसलिए इससे बचने के लिए पूरी सावधानी बरती जाए।घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर दो गज की आवश्यक शारीरिक दूरी बनाए रखें।सभी लोग अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्प का प्रयोग करें तथा घर पर इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य/ पेय पदार्थों का सेवन करें।