*पीडब्ल्यूएस परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने देहदान किया*

*पीडब्ल्यूएस परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने देहदान किया*

*1 ईंट 1 ₹ के शिक्षालय को राजस्थान में बढ़ाया*।
*नफीस खान*
*कानपुर* नैनी, प्रयागराज। एनजीओ पीडब्ल्यूएस से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने अपना देहदान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार के 1 ईंट 1 ₹ से शिक्षालय मुहिम को राजस्थान में बढाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र सिंह राठौड़ आज तक 49 बार रक्त दान भी कर चुके हैं। वह कोरोना ग्रसित होने के बाद स्वस्थ होने पर 6 बार कोरोना मरीजों को अपना प्लाज्मा देकर उन्हे जीवन दान दिया है और 38 बार डेगूं मरीज को अपना प्लेटलेट दान कर चुके हैं। नरेंद्र रक्तवीर तो हैं ही बहुत जल्द शतकवीर भी बन सकते हैं। रक्तदान मे, समाज के लिऐ आप हर वक्त तैयार रहते हैं। शमशान घाट जो इनके पुरखो का है उसमें पिछले पांच साल से हर रविवार को‌ वहां जाकर उसकी भी काया पलट कर दी वहां काफी पेड़-पौधे लगाये। 2016 मे इन्होने अपनी माता जी को कैंसर के इलाज के लिऐ टाटा हास्पीटल मुम्बई लेकर गये वहा कैंसर से लड़ रही बच्चियों को देखा जो किमोथरेपी से अपने बाल खो चुकी हैं उनके लिऐ आपने अपने स्वयं के बाल बढाने शुरु कर दिये व अपने बढे हुऐ बालो से विग बनाकर कैंसर से पीड़ित बच्चियों को दान करेगे।आप को आज तक काफी संस्थाओ से ओर सरकार द्वारा भी सम्मानीत किया जा चुका है आप खुद भी कई संस्थाओ से जुड़े हुऐ जांइटस ग्रुप आफ आशापुर्णा पाल,जोधपुर बल्ड डोनर, मानवधिकार एसोसियेसन, परमेंदु वेलफेयर सोसायटी (पीडब्ल्यूएस) आदि।
बता दें कि नरेंद्र सिंह राठौड़ को एनजीओ पीडब्ल्यूएस ने कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *