भू-माफियाओं के विरुद्ध जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के तेवर सख्त-
जिला ब्यूरो चीफ-
विजय साहू-नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
भू-माफियाओं के विरुद्ध जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के तेवर सख्त——————–
कहीं भी सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होगा बर्दाश्त,नपेगें सीधे संबंधित अधिकारी
अनदेखी या लापरवाही करने वाले लेखपाल सहित संबंधित अधिकारियों पर होगी एफआईआर दर्ज और भूमाफिया जाएंगे सलाखों के पीछे
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में एंटी भूमाफिया प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि उनकी विभागीय भूमि पर किसी भी भूमाफिया का कब्ज़ा है तो तत्काल एंटी भूमाफिया टीम की सहायता से भूमि को कब्ज़ा मुक्त करायें और अपने अधिकार में लें।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी भूमि पर अतिक्रमण से सम्बंधित भूमाफियाओं की सूची 7 दिन के अंदर उपलब्ध कराएं ताकि अतिक्रमित भूमि को भूमाफियाओं के शीघ्र मुक्त कराया जा सके।उन्होंने सख़्त लहजे में कहा कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा सूची में शून्य कब्ज़ा दिखाया जाता है और बाद में उसकी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्ज़ा पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाही करायी जाएगी।
इस दौरान डीएम ने कहा कि जनपद में कहीं भी सरकारी भूमि पर कब्ज़ा नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा कि समस्त लेखपाल अपने क्षेत्र की भूमि का स्वयं परीक्षण कर लें।आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी भूमि पर अनधिकृत कब्ज़े की शिकायत मिलती है तो कार्रवाही होगी।उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं भी किसी भी पंचायत, नगर निकाय और विद्यालय की भूमि पर किसी भी भूमाफिया का कब्ज़ा नहीं होना चाहिए, सम्बन्धित अधिकारी गण यह सुनिश्चित करायें।
बैठक में सीडीओ हीरा सिंह, एडीएम आर एस वर्मा, एएसपी वीरेंद्र कुमार सहित समस्त एसडीएम, ईओ, तहसीलदार आदि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।