वरिष्ठ समाज सेविका आशा कंवर जोधा ने 1 ईंट 1 ₹ के शिक्षालय की राजस्थान में सम्भाली कमान
*वरिष्ठ समाज सेविका आशा कंवर जोधा ने 1 ईंट 1 ₹ के शिक्षालय की राजस्थान में सम्भाली कमान*
*निर्धन बेसहारा ब बच्चों का निःशुल्क शिक्षा*
*श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में शिक्षालय निर्माण*
*नफीस खान*
नैनी, प्रयागराज। एनजीओ पीडब्ल्यूएस द्वारा निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु 1 ईंट 1 ₹ के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में शिक्षालय निर्माण की कमान अब राजस्थान से वरिष्ठ समाजसेविका आशा कंवर जोधा ने सम्भाली है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर व आस-पास के लोगों को आशा कंवर जोधा ने अपने मुहिम से जोड़ना तेज किया है।
बता दें कि आशा कंवर जोधा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जुड़ी एक वरिष्ठ समाजसेविका हैं जोकि काफी समय से समाज के लिऐ नारी उत्थान के आप काम कर रही हे,नारीयो को समाज व परिवार ,ससुराल मे उत्पीडित किया जाता हे तो आप आगेआकर उनकि मदद करती हे,आप नारी शक्ति सेवा संस्थान से जुड़ी हुई हे आप ने कई रक्तदान के केप करवाए हैं और जरुरत पड़ने पर आपातकाल मे रक्त कि व्यवस्था कराना डोनर भेजना और स्वयं से भी कई बार रक्तदान किया है। आपने अभी आगे आकर नारियों की रक्षा के लिऐ भी कदम बढाऐ हैं। नवरात्रा मे मदेरणा कोलोनी मे स्थित काली माता मंदिर मे दशहरे पर शस्त्र पूजा का आयोजन किया और नारियों को शपथ दिलाई कि हम सभी अपनी बच्चियो को भी शस्त्र विद्या सिखाएंगे और आत्मरक्षा के लिए जागरुक करेगे। कोरोना जैसी महामारी मे जब लोग घरो मे डर से बेठे हुऐ थे मगर आपने घर घर जाकर जरुरत मंदो को खाद्य सामग्री पहुचाई जब शहर मे कर्फ्यू लगा था तो दवाईयां तक पहुचाई इसलिऐ आपको जांयटस ग्रुप जोधपर ओर परमेन्दु वेलफेयर सोसायटी प्रयागराज जैसी कई संस्थानो दारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
आप एक पर्यावरण प्रेमी भी हैं। आपने पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिऐ प्लास्टीक कि थैलियों को रोकने के लिऐ पुराने कपड़ो व बारदाना के केरी बेग बनाकर आम जनता को जागरुक किया जानवरो विशेषकर गायों को प्लास्टीक थेलिया जिसमे आम नागरिक खाद्य सामग्री डालकर लाता हे फिर उसे कुड़ेदान मे डाल देता है उसे गाये खा जाती हैं ओर बिमार हो जाती गाय को हिन्दू समाज मे माता का दर्जा मिला हुआ है इसको भी बचाना है इसलिऐ भी आपको नगर निगम जोधपुर दारा हाल ही में सम्मानित किया गया है।
्