जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए नोडल अधिकारी के कार्य समीक्षा बैठक की
*जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए नोडल अधिकारी के कार्य समीक्षा बैठक की*
*नफीस खान*
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी, नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु एक बैठक संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु गठित की गयी टीमों के नोडल/प्रभारी अधिकारियों से उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिये गये कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं को एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें।
उन्हांेने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रभावी निगरानी की जाये तथा कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि प्रचार-प्रसार की अनुमति हेतु सिंगल विंडो सिस्टम के साथ एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाये, जिससे प्रचार-प्रसार की अनुमति प्राप्त करने हेतु आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि दिनांक 20 फरवरी को जनपद में सकुशल मतदान कराने व उसकी प्रभावी समीक्षा करने हेतु बनाये जा रहे कन्ट्रोल रूम की सभी व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि वाहनों को जी0पी0एस0 द्वारा ट्रैक करने हेतु ट्रैकिंग सिस्टम को भी कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु फर्नीचर की व्यवस्था के साथ थर्मल स्कैनर, मास्क, सेनेटाइजर व ग्लव्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मतदान पार्टियों के रवानगी स्थल पर पेयजल, चिकित्सा शिविर के साथ ही साइनेज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये जिससे रवानगी स्थल पर मतदान पार्टियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) दयानंद प्रसाद, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार,अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) सतीश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(भू0/आ0) सतेन्द्र कुमार सिंह, सहित निर्वाचन के लिये गठित टीमों के नोडल अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
————————