नकली रैपर में आयुर्वेदिक दवा बेचने वाले दबोचे
*नकली रैपर में आयुर्वेदिक दवा बेचने वाले दबोचे*
*नफीस खान*
*कानपुर* फरीदाबाद व थाना गोविन्द नगर पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
कानपुर। दादानगर में नकली रैपर बनाकर आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वाले दो युवकों को थाना गोविन्दनगर पुलिस और फरीदाबाद से आई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की पहचान (1) प्रियांशु कुमार चौहान पुत्र रामकिशन चौहान नि0 मूल पता बी कृष्णा नगर प्राइवेट कालोनी पुराना गोरखपुर हाल पता प्लैट नं0 जी 1 ग्राउण्ड फ्लोर कामदगिरि अपार्टमेन्ट जूही कला थाना बर्रा कानपुर नगर उम्र करीब 32 वर्ष, (2) गौरव मिश्रा पुत्र सुभाषचन्द्र मिश्रा नि0 119 यू व्लाक निराला नगर थाना किदवई नगर उम्र करीब 37 वर्ष उक्त अभियुक्तगणो के कब्जे सें गाड़ी UP 53 DQ 1919 MG हेक्टर चार पहिया ब्लैक रंग की अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट व मुकदमे से सम्बंन्धित प्रपत्र व कम्पनी के रैपर को कूटरचित करीके मे ट्रैडमार्क लगाकर नकली रैपर , लैपटाप एवं चाबी का गुच्छा बरामद कर अभियुक्तगणो को मु0अ0सं0 004/22 धारा 486/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 102/103/104 ट्रेडमार्क अधिनियम व 63/64 कापी राईट एक्ट में गिरफ्तारी कर ली गई है।
नाम पताअभियुक्त गण
1. प्रियांशु कुमार चौहान पुत्र रामकिशन चौहान नि0 मूल पता कृष्णा नगर प्राइवेट कालोनी पुराना गोरखपुर हाल पता कामदगिरि अपार्टमेन्ट जूही कला थाना बर्रा
2. गौरव मिश्रा पुत्र सुभाषचन्द्र मिश्रा नि0 119 यू व्लाक निराला नगर
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 004/22 धारा 486/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 102/103/104 ट्रेडमार्क अधिनियम
2. मु.अ.सं. 47/10 धारा 379 भादवि थाना चिलुवाताल जनपद गौरखपुर ।
3. मु.अ.सं. 300/10 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर ।
अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद माल
अभियुक्तगणो के कब्जे से गाड़ी, कम्पनी के रैपर को कूटरचित तरीके मे ट्रैडमार्क लगाकर नकली रैपर, लैपटाप एवं चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली टीम व0उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, उ0नि0 दिवाकर पाण्डेय, हे0का0 राघवेन्द्र अवस्थी,का0 देवेन्द्र दुबे, का0 मयंकदीप, आरक्षी अक्षय पवार,आरक्षी जितेन्द्र सिंह चौधरी शामिल रहे।