नकदी ही नहीं सोना भी हुआ बरामद
*नकदी ही नहीं सोना भी हुआ बरामद*
*नफीस खान*
*कानपुर*। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को जो निरोधात्मक कार्रवाई की उसमें नकदी के साथ-साथ सोना और विदेशी करेंसी भी बरामद हुई। इसके साथ ही थाना क्षेत्र कर्नलगंज ,ग्वालटोली व काकादेव में प्राप्त सीपीएमएफ के द्वारा फ्लैग मार्च कराते हुये क्रिटिकल बूथों पर भी भ्रमण कराया गया।
जोन दक्षिण में की गई निरोधात्मक कार्रवाई
-दक्षिण जोन में थाना बाबूपुरवा मे 169000 रुपये, थाना किदवई नगर मे 150000, थाना जूही 400000 तथा थाना फजलगंज 100000 रुपये बरामद किये गए।अबैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना नौबस्ता से 7 लीटर देशी शराव बरामद की गयी।
-असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए जोन दक्षिण के थानों द्वारा धारा-107/116 में 219 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।
-निर्वाचन के दृष्टिगत 75 शस्त्र जमा कराये गये।
-आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए कुल बैनर- 6458, पोस्टर- 77358, वाल राइटिंग- 3467 को हटवाया गया।
पूर्वी जोन में हुई निरोधात्मक कार्यवाही
-स्थैतिक/ पुलिस टीम द्वारा बरामद नगदी / कैश
थाना मूलगंज–
मो0 फैज से–260000/-
थाना अनवरगंज–
महेन्द्र गुप्ता से–213000/- की सोने की ज्वैलरी
थाना रायपुरवा–अंकित यादव से– 141000/-अनुज अग्रवाल से– 81000/-दिनेश लाल बानी से– 80000/-नवीन मिश्रा से– 82800/-श्याम ओमर से– 922000/-रिषि ओमर से– 4.550 किग्रा0 चाँदी कीमत–233622/-,
50.550 ग्राम सोना कीमत– 228850/-थाना चकेरी–लारी वहिदुल रहमान से–113000/-रु0,
10 पौण्ड, 1730 दिरहम, 200 डॉलर, 425 यूरो कुल-2355272/- व 10 पौण्ड, 1730 दिरहम, 200 डॉलर, 425 यूरो। शांतिभंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया -1
-वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही -1धारा 107/116 द0प्र0स0 के अंतर्गत की गयी कार्यवाही-11धारा 116(3) द0प्र0स0 के अंतर्गत पाबन्द-60
-विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत शस्त्र जमा-5
-पूर्वी जोन में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-चालान/चालान-35 पश्चिम जोन में हुई निरोधात्मक कार्यवाही थाना चमनगंज में फॉर्च्यूनर में सवार व्यक्ति से ₹ 3,14,880 की धनराशि बरामद हुई, थाना चमनगंज के भनान पुरवा से ही ₹ 2,26,700 की राशि बरामद की गई है .थाना सीसामऊ की टीम द्वारा लगभग ₹20,00,000 के सोने के जेवर बरामद किए गए हैं…थाना सीसामऊ मे तीन लाख चौदह हजार आठ सौ अस्सी रूपये व थाना काकादेव मे साठ हजार नगद बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में कोई प्रपत्र प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त धनराशि जब्त कर ली गई।
-कुल 01 व्यक्ति जिनके गैर जमानतीय वारण्ट जारी किये गये थे, की गिरफ्तारी की गयी
-अबैध शराब तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए थाना कल्यानपुर में 10 लीटर देशी शराब के साथ 01 अभि0 को गिरफ्तार किया गय असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए विभिन्न थानों द्वाराधारा-107/116 में 58 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। निर्वाचन के दृष्टिगत कुल-35 लाइसेन्सी शस्त्रों को जमा कराया गया है।आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए कुल बैनर-02, पोस्टर-01 वाल राइटिंग-1 स्थानों पर हटवाया गया।