कानपुर 02 फरवरी, 2022 जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी ने सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक पुलिस की नियुक्ति की गई

*कानपुर 02 फरवरी, 2022 जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी ने सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक पुलिस की नियुक्ति की गई*
*नफीस खान*
जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभावार सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है। नियुक्ति किये गये सभी प्रेक्षकों का जनपद में आगमन हो चुका है। प्रेक्षकों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन के लिये बनायी गयी कार्ययोजना व अब तक किये गये कार्यो का उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दयानन्द प्रसाद द्वारा प्रेजन्टेशन किया गया।
बैठक में प्रेक्षकों द्वारा मतदेय स्थल (मतदान केन्द्र), कार्मिकों की उपलब्धता, वाहनों की उपलब्धता, ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैड का विवरण, ई0वी0एम0 मास्टर ट्रेनर, माइक्रो आब्जर्वर एवं मतदान अधिकारी रैण्डमाइजेशन एवं प्रशिक्षण की समीक्षा के उपरान्त निर्देश दिये गये कि जनपद कानपुर नगर की सीमा से जुडे हुये अन्य जनपदों के बार्डर पर एफ0एस0टी0 टीमो द्वारा निरन्तर जांच की जाये तथा एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 टीमो द्वारा रोटेशन में स्थान बदल-बदल कर जांच की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 टीमो द्वारा सक्रिय रहकर जितनी ज्यादा से ज्यादा जांच कर कार्यवाही की जायेगी चुनाव उतना ही स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी होगा। स्वीप एक्टिविटी की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि स्वीप (मतदाता जागरुकता कार्यक्रम) मतदान प्रतिशत बढाने के लिये है, पिछली बार जहां-जहां पर कम मतदान हुआ है उसको चिन्हित कर लिया जाये तथा वहां पर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित व जागरुक करने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जाये, जिससे जनपद की प्रत्येक विधान सभा में मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी हो, इसके साथ ही निर्वाचन की जो भी गतिविधिया हो उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित कर ली जाये। जनपद में आदर्श आचार सहिंता व कोविड का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
प्रत्येक मतदान स्थल पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये पर्याप्त संख्या में ट्राई साइकिल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जनपद में जितने भी नये मतदाता रजिस्टर्ड हुये है उन सभी मतदाताओं को एपिक कार्ड प्राप्त हो जाये यह सुनिश्चित करा लिया जाये। आदर्श अचार सहिंता के उलंघन से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाये। सभी आर0ओ0 द्वारा विधान सभा में गठित टीमों से निरन्तर सम्पर्क रखा जाये तथा उनके द्वारा सम्पर्क किये जाने पर शीघ्र रिस्पांस दिया जाये। जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी व भयमुक्त निर्वाचन सम्पन्न हो यह सबके योगदान से ही सम्भव है। सभी लोग निर्वाचन के सौंपे गये कार्यो व दायित्वों का भली-भॉति निर्वाहन करे।
इस मौके पर 209-बिल्हौर के सामान्य प्रेक्षक श्री राजेश सिंह राणा, 210-बिठूर एवं 211-कल्याणपुर के सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे, 212-गोविन्द नगर एवं 215-किदवईनगर के सामान्य प्रेक्षक श्री छोटे सिंह, 213-सीसामऊ एवं 214-आर्यनगर के सामान्य प्रेक्षक श्री पी0 अर्जुन राव, 216-कानपुर कैण्ट एवं 217-महाराजपुर के सामान्य प्रेक्षक श्री वालाजी दिगम्बर मंजुले, 218-घाटमपुर के सामान्य प्रेक्षक श्री उमानन्दा डौले, पुलिस प्रेक्षक श्री मनोज कुमार, व्यय प्रेक्षक 209-बिल्हौर, 210-बिठूर, 211-कल्याणपुर श्री अजुदिया मनीष, 212-गोविन्द नगर, 213-सीसामऊ, 214-आर्यनगर श्री अमित कुमार सिघंल, 215-किदवईनगर, 216-कानपुर कैण्ट, 217-महाराजपुर, 218-घाटमपुर श्री बी0 नवीन कुमार के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा सहित सभी आर0ओ0 व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *