कानपुर घंटाघर स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस में जी एस टी का छापा

*कानपुर घंटाघर स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस में जी एस टी का छापा*

*131 नग होजरी सीज खेप में लाखों का माल सेंट्रल स्टेशन पर पकड़ा गया कर चोरी कर लाया जा रहा माल*

*एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू एस आईबी बृजेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में टीम ने कार्यवाही की*।
*नफीस खान*

*कानपुर* सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस में मंगलवार को सेंट्रल और स्टेट जीएसटी की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 131 नग होजरी जब्त की। कर चोरी करके लाए गए माल की सूचना लखनऊ स्थित जीएसटी मुख्यालय से मिली थी।इस पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू एसआईबी बृजेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि सीज की गई खेप में लाखों का माल है। कालिंदी एक्सप्रेस से कर चोरी कर होजरी लाए जाने की सूचना पर स्टेट जीएसटी के संयुक्त आयुक्त कमलेश कुमार, डीके वर्मा और जिलाजीत ट्रेन के आने से पहले ही सेंट्रल स्टेशन पहुंच गए।ट्रेन रुकते ही पार्सल यान खुलवाकर देखा तो सूचना सही निकली। पड़ताल के दौरान माल पर कर किए जाने के संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं मिला। कमलेश कुमार ने बताया कि होजरी के सभी नगों को सीज कराकर दफ्तर भिजवा दिया गया है। नग खोलने पर ही पता चलेगा कि माल किस श्रेणी का है। उसी आधार पर उसकी कीमत की जानकारी हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *