चरखारी विधानसभा 231 कांग्रेस प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित बेलाताल कस्बे में किया जनसंपर्क

*बेलाताल महोबा- चरखारी विधानसभा 231 कांग्रेस प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित बेलाताल कस्बे में किया जनसंपर्क*

*मेरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित, साहब नहीं बेटा चुनिए- निर्दोष दीक्षित*

कांग्रेस नेता निर्दोष दीक्षित ने जैतपुर कस्बे में जनसंपर्क किया है जनसंपर्क के दौरान भारी मात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं जन समर्थन मौजूद रहा कांग्रेस नेता निर्दोष दीक्षित ने घर-घर जाकर चरखारी विधानसभा से विजई बनाने की अपील की सभी से जनसंपर्क किया चरखारी विधानसभा के कस्बा पनवाड़ी से जैतपुर के लिए 10:00 बजे निर्दोष दीक्षित का काफिला निकला और 12:00 बजे से चमन चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक घर घर होते हुए जन समर्थन मांगा. रोड शो के दौरान छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी एवं महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने भी निर्दोष दीक्षित के लिए वोट मांगे. जैतपुर कस्बे के बाजार में दोनों विधायक सहित कांग्रेस प्रत्याशी निर्दोष दिक्षित ने व्यापारियों से प्रबुद्ध वर्ग से दुकानदारों से मिलकर कांग्रेस पार्टी को वोट मांगे निर्दोष दीक्षित की लोकप्रियता को देखते हुए इस कार्यक्रम में युवाओं का चेहरा ज्यादा देखने को मिल रहा था युवाओं में खासा उत्साह व निर्दोष दीक्षित जिंदाबाद के नारे लगाए गए. कांग्रेस प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित ने कहा कि इस बार चरखारी विधानसभा के मतदाताओं से अपील है साहब नहीं बेटा चुनिए मैं चरखारी विधानसभा में एक बेटे की तरह जनसेवा करूंगा और चरखारी विधानसभा का प्रत्येक वोटर ही विधायक रहेगा. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता नीरज मिश्रा सुरेश चौबे मानवेंद्र पटेरिया महेंद्र रावत कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार विश्वकर्मा विनीत चौबे शहद तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

जीतेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!