आतंक का पर्याय बने तीन शातिर लुटेरे दबोचे* *शहरभर में चोरी और लूट की करते थे वारदातें

*आतंक का पर्याय बने तीन शातिर लुटेरे दबोचे*

*शहरभर में चोरी और लूट की करते थे वारदातें*
*पूछताछ में आधा दर्जन घटनाओं का हुआ खुलासा*

*गिरफ्तारी करने वाली टीम को डीसीपी साउथ करेंगी पुरुस्कृत*

*नफीस खान*
*कानपुर* शहर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बने शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ करके शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई आधा दर्जन वारदातों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ करके जेल भेज दिया।
अभियुक्तों की पहचान फूरकान उर्फ फैजान अंसारी पुत्र मंसूर अहमद निवासी मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार , पकंज उर्फ अभिषेक जौहरी निवासी कृष्णा कालोनी हरिहरगंज थाना कोतवाली जिला फतेहपुर, कामरान निवासी तलऊआ मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार के रूप में हुई। अभियुक्तगणो के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल लाल रंग की अपाचे बाइक बरामद हुई। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।
इन घटनाओं का हुआ खुलासा
1- दिनांक 11 नवंबर 2021 को व्यापारी अमर लालचंदानी निवासी रतनलाल नगर की पत्नी कोमल लालचंदानी जोकि पैदल पैदल जा रही थी कि स्प्रिंकल बेकरी के पास अभियुक्त गण द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
2- दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को व्यापारी अजय कुमार गुप्ता निवासी किदवई नगर जो कि अपनी दुकान कलेक्टर गंज से दुकान बढ़ा कर वापस जा रहे थे समय करीब 11:05 रात्रि को अभियुक्त गण द्वारा असलाह दिखाकर उनका झोला छीन लिया गया था जिस के संबंध में अभियुक्त गण ने स्वीकारोक्ति की है तथा उनके कब्जे से घटना में लुटा गया झोला एवं वादी की हैंडराइटिंग में कुल 15 हिसाब की पर्चियां बरामद हुई है।

 

3-अभियुक्त गण द्वारा दिनांक 11 नवंबर 2021 को थाना कोहना क्षेत्र के विष्णुपुरी से हुई चैन स्नैचिंग, थाना कल्याणपुर क्षेत्र के रावतपुर से हुई चैन स्नैचिंग एवं ऊपर वर्णित रतनलाल नगर मैं हुई चैन स्नैचिंग के साथ-साथ कुल 6 घटनाओं की स्वीकारोक्ति की गई है। इसके आधार पर चैन स्नैचिंग एवं लूट जैसे 06 अभियोगों का अनावरण किया गया है।
अभियुक्तों की पहचान
1.फूरकान उर्फ फैजान अंसारी पुत्र मंसूर अहमद निवासी 150 मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार।
2.पंकज उर्फ अभिषेक जौहरी पुत्र ओमप्रकाश जौहरी निवासी कृष्णा कालोनी हरिहरगंज थाना कोतवाली जिला फतेहपुर।
3. कामरान पुत्र जमील निवासी तलऊआ मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार।
आपराधिक इतिहास
थाना चकेरी, थाना कल्यानपुर, थाना काकादेव, थाना जूही, बाबूपुरवा, थाना गोविन्द नगर, थाना बर्रा में गैंगस्टर समेत अलग-अलग धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
यह हुई बरामदगी
अभियुक्तो से बरामद माल रू0 9,000/- नगद, 15 बिल पर्ची, थाना बाबू पुरवा, थाना बर्रा, थाना गोविन्द नगर, थाना कल्याणपुर क्षेत्रों में हुई घटनाओं से जुड़ी बरामदगी हुई है। 01 तमंचा 12 बोर मय 01 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है, लूट में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
टीम को मिलेगा इनाम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी साउथ रवीना त्यागी की तरफ से 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। टीम में प्र0नि0 श्री रोहित तिवारी, उ0नि0 अरविन्द  सिंह, उ0नि0 दिवाकर पाण्डेय, का0 सौरभ कुमार, का0 अनुराग सिंह, आरक्षी अक्षय पवार, आरक्षी शोभित तोमर, आरक्षी पंकज सिरोहा, आरक्षी धर्मेन्द्र तिवारी, आरक्षी शिवशंकर, आरक्षी जितेन्द्र सिंह चौधरी शमिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *