भ्रष्ट पुलिस हत्यारोपियों से मिलकर हत्या को एक्सीडेंटल केस में कर रही तब्दील -मृतक की पत्नी ने न्याय न मिलने की दशा में आत्म दाह की दी चेतावनी -महोबा में भ्रष्टाचार चरम पर

भ्रष्ट पुलिस हत्यारोपियों से मिलकर हत्या को एक्सीडेंटल केस में कर रही तब्दील -मृतक की पत्नी ने न्याय न मिलने की दशा में आत्म दाह की दी चेतावनी -महोबा में भ्रष्टाचार चरम पर
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद सरकार की निष्क्रिय कार्यशैली के चलते भ्रष्ट अफसरों का गण बन गया है अब सरकार की अनदेखी के चलते जनता को इन भ्रष्ट अफसरों की भ्रष्ट कार्यशैली को चुप चाप सहने पर मजबूर होना पड़ रहा है ये भ्रष्ट अफसर महोबा के नाम पर कलंक का टींका सावित हो रहे हैं आज लोगों को न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने के वावजूद भी भ्रष्टाचार के चलते आत्म दाह करने पर भी मजबूर होना पड़ रहा है जो सरकार व भ्रष्ट अफसरों के लिए उदासीनता का विषय बना हुआ है ये भ्रष्ट अफसर काम के ना काज के ढाई सेर अनाज के सावित हो रहे हैं पीड़ित को न्याय तो दिला नहीं सकते इसके विपरीत उल्टी पीड़ित को ही धमकाती देखी जा रही है जिसके चलते अब मानव सेवा संस्था ने पुलिस के भ्रष्टाचार को समाप्त करने की ठान ली है व पीड़ित से शिकायती पत्र मानव सेवा संस्था ने ले लिया है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रयाश शुरू कर दिए हैं आइए बता दें क्या है सम्पूर्ण प्रकरण आको ज्ञात हो कि पुलिस हत्या कांड को एक्सीडेंटल केस बता कर हत्या जैसे गंभीर मामले को दवाने में लगी हुई है पीड़ित ने पुलिस पर हत्या कांड को एक्सीडेंट में तब्दील कर हत्यारोपियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है ।
उनका कहना है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है जबकि पुलिस इसे सामान्य सड़क हादशा का रूप दे रही है ।और हत्यारोपियों को बचाने का षड्यंत्र रच रही है ।
पीड़ित पिता ब्रजकिशोर उर्फ मुन्ना निवासी दादरी जिला महोबा ने पुलिस अधीक्षक महोबा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पुत्र मृतक जय हिंद को 01/09/2020 को करीब रात में 11 बजे गांव का ही देवेंद्र पुत्र छत्रपाल घर से यह कह कर लिवा ले गया कि खेत तक जाना है इसके बाद तुरंत वापिस आते हैं ।
जब दौनों लोग जाने लगे तभी प्रार्थी ने देखा कि मनोज पुत्र गिरजा शंकर निवासी कनौरा महोबकंठ थाना जो देवेंद्र का रिश्तेदार है।उसके साथ ही प्रताप पुत्र अज्ञात निवासी भूरा टुड़र व अज्ञात एक व्यक्ति और मोटर साइकिल लिए खड़ा था।
इसके बाद हमें फोन पर सूचना दी गयी कि तुम्हारा लड़का जैतपुर चौंकी में घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल लाये जहां उसको विद्वान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
इसी क्रम में आपको ज्ञात हो कि मृतक जय हिंद की ससुराल कनौरा में है जहां उसको ससुराल की जमीन हिस्से में मिलनी थी क्योंकि उसके कोई साला नहीं था इसी बात को लेकर मनोज से विवाद चल रहा था ।और देवेंद्र से पहले से ही रंजिश चल रही थी ।
अतः उक्त लोगों ने मेरे पुत्र जय हिंद की किसी कठोर बस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी।
तो वहीं पुलिस आरोपियों से मिल कर हत्या को आत्म हत्या का रूप दे रही है उन्होंने इस तरह शिकायती पत्र देते हुए न्याय दिलाने की मांग की है ।
तो वहीं मृतक की पत्नी नेहा ने न्याय न मिलने की दशा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आत्म दाह की चेतावनी दी है ।
इस तरह महोबा के ऊपर भ्रष्ट अफसर कलंक का टींका सावित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!