बिल्कुल सही कहा जा रहा सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी ग्राउंड रिपोर्ट में जीरो और जनता में हीरो है

*बिल्कुल सही कहा जा रहा सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी ग्राउंड रिपोर्ट में जीरो और जनता में हीरो है*
*नफीस खान*
आइए राज्यनैतिक का मामला आपको बताते चलें मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी साहब जिनका नाम अदब से सीसामऊ यहां तक कि पुलिस प्रशासन लेता आ रहा है इनके द्वारा किए गए कार्य आज तक किसी भी राज्यनेता ने ना किए होंगे गरीबों के मसीहा और हमदर्द कहे माने जाने वाले विधायक हाजी मरहूम मुस्ताक सोलंकी साहब जिन्होंने अपने बेटे इरफान सोलंकी को जनता की सेवा अपने किए गए कार्य की बदौलत राज्यनीतिक में इसलिए सौंपा था ताकि बेटा मेरा आगे बड़कर मेरे नक्शे कदम पर चलकर मेरा नाम रोशन करके पीड़ित लोगों की मदद करके सीसामऊ विधानसभा को चमकाकर रोशन करके रख दे पर मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी ने जो सपने देखे थे उस सपने को बेटा इरफान सोलंकी राज्यनीतिक में रहकर फायदा उठाकर पिता के बनाए गए सपने को चकनाचूर कर दिया है
इन्होंने बहुमूल्य मुस्लिम इलाकों को ना चमका कर मंदिरों को चमकाने में सबसे ज्यादा योगदान विधायक इरफान सोलंकी का रहा है मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी ने अपने राज्यनीतिक पद पर रहते हुए भी सरकार द्वारा जो उनको मिलता था या दिया जाता था वह सब गरीब बेसहारा को मरहूम मुस्ताक सोलंकी जनता में बांट दिया करते थे राज्यनीतिक करने का सिर्फ एक ही मकसद हाजी मरहूम मुस्ताक सोलंकी साहब का जनता का सुख दुख बांट सकें यहां तक की बाहर के क्रिमिनल हाजी मरहूम मुस्ताक सोलंकी को मारने की फिराक में लगे रहते थे ऊपर वाले और जनता ओं की दुआओं से उनका कोई भी बाल बांका नहीं कर सका आज इरफान सोलंकी की बात की जाए तो इनका सिर्फ एक ही मकसद है हिंदुओं के क्षेत्र में विधायक निधि से कार्य करा कर चमकाया जाए और मुस्लिम को क्षेत्रों में सड़क पानी की समस्या हमेशा उत्पन्न बनी रहे अपने फायदे के लिए कुछ भी करने को तैयार हमेशा रहते विधायक इरफान सोलंकी बात चाए बक्र मंडी के स्लाटर हाउस की हो या लाल इमली की हो जिसके बंद होने से हजारों घरों के चूल्हे भुज चुके हैं माननीय अखिलेश यादों की सरकार में विधायक इरफान सोलंकी ने लाल इमली को क्यों नहीं चालू करा सके क्या जनता को रोजगार मुहैया कराना विधायक का फर्ज नहीं है क्या बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम नहीं है अपने विधायकी में कौन सा ऐसा कार्य विधायक इरफान सोलंकी ने किया है जो गरीब जनता अपने घरों के बच्चों का पालन पोषण करके जीवन यापन कर रहा हो इन्होंने अपने विधायक निधि से गरीब जनता के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए सीसामऊ विधानसभा में इनके द्वारा क्या कार्य किए गए हैं सीसामऊ विधानसभा का मुहैया कराया जाए तो हकीकत खुद ब खुद सामने निकल कर आ जाएगी जिसको विधायक इरफान सोलंकी ने भोली भाली जनता को गुमराह करके अपना हमेशा भला किया है
सीसामऊ क्षेत्र में जाकर देखा जाए तो आधे से ज्यादा सड़क नालिया गंदगी से भज बचा रही हैं आप ज्यादा दूर ना जाए हलीम कॉलेज चौराहे से लेकर चंडिका देवी की रोड तक जाकर देखें तो सच्चाई खुद-ब-खुद नजर आने लगेगी विधायक इरफान सोलंकी की इनके द्वारा की गई विकास कार्यों की ग्राउंड रिपोर्ट जीरो जनता में हीरो है सब साफ नजर आने लगेगा मरहूम हाफिज हलीम साहब ने बच्चों को पढ़ाने अरबी में तालीम देने के लिए कॉलेज मदरसे की करोड़ों की जमीन दान में दे गए हैं जिसको कुछ कॉलेज के अधिकारी मिलजुलकर दान में दी गई जमीन को बेचा भी जा चुका है आज तक विधायक इरफान सोलंकी ने इस बेचे कब्जा करने वालों पर विरोध तक नहीं किया और ना ही सरकार को इसकी जानकारी दी
सीसामऊ क्षेत्र की जनता से है मेरे कुछ सवाल
(1) मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी के मरने के बाद विधायक इरफान सोलंकी ने गरीब जनता के बच्चों को पढ़ाने के लिए कितने मदरसे स्कूल खुलवाए गए
(2) विधायक इरफान सोलंकी ने कितने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कारखाने खुलवाए गए हैं
(3) सीसामऊ क्षेत्र में विधायक इरफान सोलंकी के द्वारा कितनी कुमारी बेटियों का निकाह कराया गया हो
(4) कोरोना कॉल में क्षेत्र के लोग बीमारी से पीड़ित होकर मर गए पीड़ित परिवार को विधायक निधि से किसी को धन मुहैया कराया गया हो
(4) अगर इनके बैंक अकाउंट प्रॉपर्टी की बात करी जाए तो कानपुर नगर में इनसे ज्यादा धनवान कोई भी विधायक नहीं होगा
(5) सीसामऊ क्षेत्र में किसी कुमारी बेटी का ना तो आज तक निकाह इनके द्वारा ना किया ना कराया होगा
(5) पिता मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी की विधायक इरफान सोलंकी कर सकते हैं क्या बराबरी
(6) सरकार द्वारा जो मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी को दिया जाता था पैसा लुटा देते थे गरीब जनता और करा देते थे उसी पैसों से गरीब बेटियों की शादी
(7) अगर कोई गरीब मां अपनी बेटी की शादी के लिए इरफान सोलंकी के कार्यालय मे जाती है गरीब मां को लगवाया जाता है चक्कर दिखाते हैं विधायक का पावर
(8)मरहूम पिता हाजी मुस्ताक सोलंकी के बाद
कितने बेरोजगारों को सहारा दिया है विधायक इरफान सोलंकी ने
(9) विधायक निधि द्वारा इरफान सोलंकी ने क्षेत्र की जनता के बच्चों को तालीम दिलाने के लिए क्यों नहीं खोले गए स्कूल
(10) क्षेत्र की जनता के बच्चों के अच्छे भविष्य दिलाने के लिए क्या विधायक की कोई नहीं होती है जिम्मेदारी
(11) विधायक निधि से लगाए गए क्षेत्र में हैंड पाइप सिर्फ पाइप ही रह गया हैंड का पता ही नहीं चला आज तक
(12) सीसामऊ पूरे क्षेत्र का हैंड पाइपों का मुहैया कराया जाए तो 100 में 10 हैंड पाइप चालू हालात में मिल सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *