एसएसपी/डीआइजी संतोष कुमार सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में बुलंदशहर कोतवाल संजीव कुमार शर्मा व उनकी टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

*एसएसपी/डीआइजी संतोष कुमार सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में बुलंदशहर कोतवाल संजीव कुमार शर्मा व उनकी टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़*

*मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में अपनी तैनाती के समय में अच्छे कारनामों को अंजाम दे चुके हैं संजीव कुमार शर्मा*

*नफीस खान*

बुलंदशहर। एसएसपी/डीआइजी संतोष कुमार सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में शहर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने अपनी कड़ी लग्न एवं मुस्तैदी के चलते अंतरराज्यीय
वाहन चोरों से 10 मोटरसाइकिल वे कई अवैध शस्त्र बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।यह वाहन चोर गिरोह इस प्रकार के अवैध कार्यों को काफी समय से अंजाम दे रहा था लेकिन पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पाया इन के पकड़े जाने से वाहन वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा इन से और पूछताछ भी जारी है।शहर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा एक मेहनती एवं जुझारू इंस्पेक्टर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं मुजफ्फरनगर में अपनी तैनाती के समय इन्होंने कई शानदार गुड वर्क अंजाम दिए तथा आज भी इनका नाम एक जांबाज के रूप में लिया जाता है।

बुलंदशहर शहर कोतवाली प्रभारी बनने के बाद इन्होंने कई अच्छे काम किए तथा पुलिस का इकबाल बुलंद करने का काम किया है इसी क्रम में आज भी इन्होंने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त कर उन्हें जेल की हवा खिलाई है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाल संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम मैं निरीक्षक राम सजीवन सिंह, उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक पवन मलिक, उप निरीक्षक प्रवेश चौधरी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खालसा तिराहे से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिले बीसा कॉलोनी रोड स्थित नारायण एनक्लेव के पास एक खंडहर से बरामद किया है तथा 2 तमंचे व जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं। पकड़े गए शातिर वहान चोरों के नाम प्रदीप उर्फ बिट्टू पुत्र जयप्रकाश निवासी गिरधारी नगर थाना कोतवाली बुलंदशहर व प्रदीप पुत्र जोगिंदर निवासी ग्राम जासमई थाना बेवर जनपद मैनपुरी है। बुलंदशहर कोतवाली थाना पुलिस की माने तो शातिर वाहन चोरों के कब्जे से मौके पर बरामद अपाचे मोटरसाइकिल को अभियुक्तों द्वारा करीब 3 दिन पूर्व नगर क्षेत्र मित्तल नर्सिंग होम बुलंदशहर से चोरी किया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज किया गया था तथा इसके अतिरिक्त बरामद मोटरसाइकिलो में से 6 मोटरसाइकिलो को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चोरी किया गया है जिनके संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत है।बरामद वाहनों में से तीन मोटरसाइकिल ट्रेस नहीं हो पाई है जिनके चेचिस एवं इंजन नंबर के आधार पर उनको अभी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।शहर कोतवाली थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त गण शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय चोर हैं जिनके द्वारा बरामद मोटरसाइकिलो को जनपद बुलंदशहर के विभिन्न स्थानों से चोरी करना भी स्वीकारा है पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आसपास क्षेत्र में कम कीमत पर यह वाहन बेच देते थे। पकड़े गए दोनों वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!