जैतपुर महोबा-राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन की मासिक बैठक विकास खंड सभागार में हुई संपन्न
*जैतपुर महोबा-राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन की मासिक बैठक विकास खंड सभागार में हुई संपन्न*
*3 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित विकास खंड अधिकारी द्वारा सौंपा ज्ञापन*
जनपद महोबा के विकासखंड जैतपुर में विकास खंड सभागार में राष्ट्रीय ग्राम पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक संपन्न हुई. यह मासिक बैठक जिलाध्यक्ष संदीप कुमार पांडे ग्राम प्रधान सत्तारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित लगभग दो दर्जन ग्राम प्रधानों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं संगठन के विस्तार हेतु चर्चा की गई एवं ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया बैठक के उपरांत प्रधान संगठन द्वारा खंड विकास अधिकारी को जिलाधिकारी के लिए ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्राम प्रधानों द्वारा संचालित गौशालाओं के लिए जानवरों की संख्या के आधार पर राशि देने की मांग की गई. यह 3 सूत्री मांगों में गौशाला संचालन, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ सम्मानजनक व्यवहार न करना एवं प्रधान साथियों पर नीति विरुद्ध तरीके से गलत मुकदमे में फंसाया जाने के संबंध में, संयंत्र के तहत प्रधानों को फसाया जा रहा है, साथ ही प्रधानों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है. इन सभी मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी महोबा को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
जिला अध्यक्ष संदीप कुमार पांडे ने कहा कि ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ग्राम प्रधानों को सहयोग नहीं करेंगे अथवा किसी भी कार्य में अड़चन का कार्य करेंगे, ग्राम प्रधानों से सम्मानजनक व्यवहार नहीं करेंगे तो प्रधान संगठन एकजुट होकर कर्मचारियों के खिलाफ लामबंद होगा मौके पर उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक रावत ग्राम प्रधान मगरोल कला ने कहा कि वर्तमान स्थिति में ग्राम प्रधानों की स्थिति दयनीय है गोशाला संचालन के लिए प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधानों को बार-बार निर्देशित किया जा रहा है परंतु गोवंश की मात्रा के हिसाब से धनराशि नहीं भेजी जा रही है जिससे गौशाला संचालन में समस्या पैदा हो रही है जानवरों की संख्या के हिसाब से धनराशि की व्यवस्था की जाए
इस मौके पर रामकली ग्राम प्रधान बिजोरी, धर्म कुमारी, गोपाल ग्राम प्रधान अकौना, रणविजय सिंह राजपूत ग्राम प्रधान bachhechar कला, प्रशांत द्विवेदी ग्राम प्रधान भदवारा, ओमप्रकाश राजपूत ग्राम प्रधान बडखेरा, जितेंद्र राजपूत ग्राम प्रधान मगरिया, रमेश ग्राम प्रधान चमरूआ, नन्हे राम अनुरागी ग्राम प्रधान अजनर, रामपाल राजपूत ग्राम प्रधान पुरवा पनवाड़ी, शिवराज यादव ग्राम प्रधान मवैया,सहित दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान मौजूद रहे
महोबा से जितेंद्र तिवारी की रिपोर्ट