मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए दक्षिण विकास मोर्चा के सैकड़ों महिला पुरुष ने किया दादा नगर गीता प्लास्टिक पर प्रदर्शन

*मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए दक्षिण विकास मोर्चा के सैकड़ों महिला पुरुष ने किया दादा नगर गीता प्लास्टिक पर प्रदर्शन*
*नफीस खान*
*कानपुर* आज दादा नगर गीता प्लास्टिक में 16 तारीख को अंकित मिश्रा शिवम मिश्रा का काम करने के दौरान हाथ कट गया था और मालिकों की लापरवाही के कारण तड़प तड़प कर फैक्ट्री में मर गया पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया आज दक्षिण विकास मोर्चा के सैकड़ों महिलाएं पुरुष गीता प्लास्टिक पर 12:30 बजे गीता प्लास्टिक मालिक शर्म करो पीड़ित परिवार के साथ न्याय करो अंकित मिश्रा शिवम मिश्रा के परिजनों को न्याय दो तीन बच्चों के साथ न्याय करो गीता प्लास्टिक शर्म करो चुल्लू भर पानी में डूब मरो के नारे लगाकर अर्ध सैनिक बल जो भारी फोर्स के साथ में मौजूद था चेतावनी दी कि अगर 4 दिन के अंदर गीता प्लास्टिक के मालिकों ने अंकित मिश्रा के तीनों छोटी बच्चियों के नाम अगर ₹1000000 के FD नही करी तो हम रेल का चक्का जाम करने दी चेतावनी गीता प्लास्टिक तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी गीता प्लास्टिक के गुंडों शर्म करो आदि के नारे लगाते रहे वहां पर उनकी सीओ पनकी थाना प्रभारी आदि पोस्ट काफी लेकर आ गए लेकिन महिलाएं पुरुष संघर्ष करते रहे और 4 दिन का समय देकर वहां से चले आए आज के प्रदर्शन दक्षिण विकास मोर्चा के नेतृत्व में किया गया जिसमें वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित अनिल त्रिपाठी राजेश बाजपेई और गौरव कुमार तिवारी मोहम्मद आलम अंसारी स्वरानंद महाराज हर्ष हरप्रीत सिंह स्वीटी विद्या वर्मा जसपाल संध्या भगत अवध बिहारी अवस्थी धीरज त्रिपाठी वीरेंद्र तिवारी राहुल ठाकुर तुषार शुक्ला आयुष रामजी तिवारी मोनी रश्मि सिंह दीक्षित निधि दिक्षित रामजी तिवारी हरिओम निगम अमित बाजपेई सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!