दुकान से चोरी हुए 9 लाख रुपये 48 घन्टे में बरामद

*दुकान से चोरी हुए 9 लाख रुपये 48 घन्टे में बरामद*

*पुलिस आयुक्त ने दिए थे विशेष टीमें लगाने के निर्देश*

*बेकनगंज पुलिस की सक्रियता से मिली बड़ी सफलता*
*नफीस खान*
-बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त करेंगे सम्मानित
-कपड़े की दुकान और गोदाम में हुई थी वारदात
-बेकनगंज के रेडीमेड मार्केट में है कपड़े की दुकान
-दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने की थी वारदात
-पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामद किया माल

कानपुर। थाना बेकनगंज के रेडीमेड मार्केट में 17 जनवरी को कपड़े की दुकान व गोदाम में करीब 9 लाख की नकदी चोरी हो गई थी। दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महज 48 घन्टे में अभियुक्त को दबोचकर चोरी गई पूरी नकदी बरामद कर ली है। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। घटना का खुलासा करने और बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

घटनाक्रम इस प्रकार है। बेकनगंज निवासी और कपड़ा व्यापारी मो0 इसरार अहमद ने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी की रात को उनकी दुकान में रखी करीब 9 लाख की नकदी चोरी हो गई है। चोरी की बड़ी घटना की जानकारी होते ही पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार को स्पेशल टीमें लगाकर घटना जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये।

इस पर पुलिस ने सर्विलांस से लेकर पूरा मुखबिर तंत्र लगा दिया । इससे पता चला कि चोर कोई बाहरी नहीं बल्कि दुकान में ही काम करने वाला कर्मचारी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी गई नकदी बरामद कर ली है।

अभियुक्त की पहचान सारिक अली निवासी हीरामन का पुरवा थाना बेकनगंज के रूप में हुई। पुलिस ने उसे नई सड़क के किनारे थाना बेकनगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 08 लाख 84 हजार रूपये व दो चोरी के आधार कार्ड  बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त सारिक अली ने बताया कि दुकान के गल्ले में इतनी बड़ी नकदी रखे होने की उसे जानकारी थी। दुकान बंद होने के बाद जब क्षेत्र में सन्नाटा हो गया तब अपने घर की छत के रास्ते जो कि दुकान की छत से मिली है वहाँ खिड़की से घुसकर वारदात की।

बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 नवाब अहमद,उ0नि0 आरिफ रजा, उ0नि0 प्रवीण कुमार, हे0का0 1166 मो0 अहमद, का0 सलमान खान, का0 मुस्ताक अहमद, हे0का0 शिवराम सिंह सर्विलांस टीम पूर्वी जोन, हे0का0 विजय कुमार सर्विलांस टीम पूर्वी जोन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *