उत्तर प्रदेश में अपराधियों को आसानी से मिल रहे अबैध तमंचे व कारतूस-क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखने संचालित-आखिर पुलिस इसके पीछे का सच जानने से क्यों कर रही परहेज
उत्तर प्रदेश में अपराधियों को आसानी से मिल रहे अबैध तमंचे व कारतूस-क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखने संचालित-आखिर पुलिस इसके पीछे का सच जानने से क्यों कर रही परहेज
महोबा/उत्तर प्रदेश में अबैध शस्त्रों के कारखानों के संचालन के चलते अपराधियों को बड़ी ही सुगमता से अबैध शस्त्र प्राप्त हो रहे हैं तो वहीं कारतोसों की काला बाजारी होने के फलस्वरूप अपराधियों को कारतूस भी आसानी से प्राप्त हो रहे है जिसके चलते अबैध शस्त्र धारी अपराधी निरंतर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे हैं किंतु पुलिस के द्वारा ये जानने की कोशिश नहीं कि जा रही है आखिर ये अबैध तमंचे अपराधियों को कहां से प्राप्त हो रहे हैं कौन है जो अबैध शस्त्र और कारतूसों का सौदागर है फिलहाल एक महत्वपूर्ण विषय बना हुआ है जिस पर हमारी पुलिस ने विचार करना उचित नहीं समझा इसी क्रम में आज दिनांक 27.09.2020 को थानाध्यक्ष महोबकंठ आनन्द कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना अजनर का क्रियाशील शातिर अपराधी रामकुमार विश्वकर्मा पुत्र छक्कीलाल उम्र करीब 40 वर्ष को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर मु0अ0सं0 163/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये आरोपी को मां0 न्यायालय भेजा गया ।
किन्तु अबैध शस्त्र व कारतूसों के पीछे का सच जानने की पुलिस द्वारा कोशिश नहीं कि गयी ।
जो पुलिस की कार्य शैली पर संदेह प्रद सवाल खड़े करता है ।