पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने विधान सभा क्षेत्रों के भ्रमण में तेजी लायें

*- पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने विधान सभा क्षेत्रों के भ्रमण में तेजी लायें*
*- किसी भी मतदाता को किसी से डरने की जरुरत नहीं-पुलिस आयुक्त*
*- मतदाता को निष्पक्ष मतदान करने से रोकने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाये*
*- उडन दस्ता टीम एवं पुलिस टीम निरन्तर सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहो में आकस्मिक निरीक्षण करें*
*- विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में अपने-अपने क्षेत्रों में रिर्टनिंग ऑफिसर एवं सहायक पुलिस आयुक्त जिम्मेदार होंगे- जिलाधिकारी*
*नफीस खान*
पुलिस आयुक्त श्री विजय सिंह मीना एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की उपस्थिति में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित की गयी।
पुलिस कमिश्नर श्री विजय सिंह मीना ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह संयुक्त भ्रमण में और अधिक तेजी लायें। अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का शतप्रतिशत भ्रमण कर लें, कही कोई कमी हो तो उसे तत्काल दूर कर लें। रुट चार्ट एवं ट्रैफिक प्लान बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को किसी से डरने की जरुरत नही है। अवैध शराब एवं नगदी के आवागमन पाये जाने पर निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मौके पर ही वाजिब कार्यवाही करें। किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल बताये ताकि चुनाव से पहले उसका शीघ्र निस्तारण किया जा सके। चुनाव से जुडे सभी अधिकारी अपने कार्यो का निरन्तर क्रास चेकिंग करते रहे। कही कोई कोर कसर बाकी न रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी आर0ओ0 एवं सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देशित करते हुये कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुये सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी आर0ओ0 एवं सहायक पुलिस आयुक्त संयुक्त रुप से अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों का बारीकी से भ्रमण कर लें, साथ ही संवेदनशील बूथो एवं अति संवेदनशील बूथो को चिन्हित करते हुये तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी आर0ओ0 एवं ए0सी0पी0 अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति किसी भी मतदाता को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान करने से रोक तो नही रहा है, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये मौके पर ही ठोस कार्यवाही करें। अतिसंवदेनशील बूथो पर कडी निगरानी रखी जाये। उन्होंने चुनाव आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। सभी रिर्टनिंग ऑफीसर भय मुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने संबंधित आर0ओ0 को निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताआंे एवं 80 वर्ष की उम्र से अधिक के मतदाताओं तथा कोरोना पीडित मतदाताओं को पोस्टल वैलट से मतदान करने हेतु फार्म-12डी का वितरण घर-घर कराते हुये ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आर0ओ0 एवं ए0सी0पी0 अपने क्षेत्रों की सभी शस्त्र की दुकानों का औचक निरीक्षण कर शतप्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित कर लें। फर्जी लाइसेंस पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत कार्यवाही करें। उडन दस्ता टीम एवं पुलिस टीम निरन्तर सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहो में आकस्मिक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि रुपये 50 हजार से अधिक व रुपये 10 लाख तक धनराशि ले जाने व लाने के लिये आवश्यक प्रपत्र, बैंक रशीद आदि रखनी आवश्यक है तथा रुपये 10 लाख से अधिक धनराशि मिलने पर इनकमटैक्स विभाग के संज्ञान में लाते हुये कार्यवाही की जाये।
श्री विशाख जी ने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में अपने-अपने क्षेत्रों में रिर्टनिंग ऑफिसर एवं सहायक पुलिस आयुक्त जिम्मेदार होंगे। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में यह सुनिश्चित कर ले की सभी मतदेय स्थलों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधायें व सुरक्षा संबंधी सुविधाये उपलब्ध है। सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स की रवानगी कराने से पहले अपना बूस्टरडोज लगवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस हेतु शनिवार को स्पेशल कैम्प लगाये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदेय स्थलों पर सेनेटाइजर एवं थर्मलस्कैनर की व्यवस्था की जाये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री दयानन्द प्रसाद ने अवगत कराया कि जनपद में तृतीय चरण के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 25 जनवरी, 2022, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 01 फरवरी, 2022, नाम निर्देशन की जॉच हेतु दिनांक 02 फरवरी, 2022, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 04 फरवरी, 2022 एवं मतदान दिनांक 20 फरवरी, 2022 तथा मतगणना दिनांक 10 मार्च, 2022 को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि पोलिंग पार्टी प्रस्थान व वापसी नवीन गल्ला मण्डी नौबस्ता से की जायेगी तथा स्ट्रांग रुम की व्यवस्था एवं निर्वाचन की मतगणना भी इसी स्थान पर होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में 10 विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कुल मतदान केन्द्र 1429 एवं कुल मतदेय स्थल 3702 बनाये गये है। उन्होंने बताया है कि जनपद में कन्ट्रोल रुम की स्थापना कर दी गयी है। कन्ट्रोल रुम का नम्बर- 0512-2985500, 0512-2985501 एवं टोल फ्री नम्बर- 1950 है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री आनन्द कुलकर्णी, संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री आनन्द प्रकाश तिवारी, पुलिस डिप्टी कमिश्नर श्री संजीव त्यागी, डी0सी0पी0 पूर्व श्री प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) डा0 महेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 सहित अपर जिलाधिकारी तथा संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *