इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स परियोजना निर्माणाधीन स्टेडियम का किया दौरा
*इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स परियोजना निर्माणाधीन स्टेडियम का किया दौरा*
*नफीस खान*
आज आयुक्त/अध्यक्ष, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सीईओ/नगर आयुक्त, नगर निगम, एसीईओ, कानपुर स्मार्ट सिटी और नोडल अधिकारी, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व कार्यदायी संस्था और टीम के साथ “आधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स” परियोजना के तहत निर्माणाधीन पालिका स्टेडियम का दौरा किया। यह स्टेडियम उ0प्र0 में अपनी तरह का पहला स्टेडियम होगा।
जोन-1 स्पोर्ट्स कनवेंशन काम्पलेक्स (STC) का निर्माण तय समय सीमा पर बनकर पूर्ण हो चुका है। इसमें खेल संबंधी संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और सम्मेलनों के आयोजन के लिए खेल सम्मेलन केंद्र है, जिसका उपयोग विभिन्न खेल संघों, गैर सरकारी संगठनों आदि द्वारा किया जायेगा।
इस काम्पलेक्स की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-
1) यह स्पोर्ट्स कंपलेक्स मल्टीलेवल-मल्टी इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स होगा।
2) यह स्टेडियम खेलों में रूचि रखने वाले व्यक्तियों और प्रोफेशनल खिलाड़ियों के लिए उपयोगी होगा।
3) इस परिसर में 2 ग्लास स्कॉश कोर्ट की सुविधा है।
4) इस काम्पलेक्स के प्रथम तल में एक इण्डोर 10मीटर 5 बे की शूटिंग रेंज है।
5) इस काम्पलेक्स में पैरा ओलम्पिक खेल की भी सुविधाएं है। विकलांगों के लिए पूरी बिल्डिंग में ईजी एक्सेस की भी सुविधाएं हैं।
6) इस परिसर में 28 ओलंपिक खेलों में से लगभग 22 प्रकार के इनडोर खेल खेले जा सकते हैं।
जोन 2 व जोन 3 के निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे आयुक्त द्वारा माह अप्रैल के अन्त तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस ज़ोन 2 इस स्टेडियम में बच्चों व सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए कानपुर के सेमी-ओलंपिक आकार का पहला कवर्ड स्विमिंग पूल आकर्षण का केंद्र होगा और इसके साथ ही इस पूल में साइड कैफेटेरिया के साथ एक उच्चकोटि का भोजन रेस्तरां भी होगा। सभी आयु वर्ग के समुदाय के लिए जिम, पुरुष महिला के लिए अलग स्पा, सोना स्टीम और जकूज़ी के साथ-साथ फिजियोथेरेपी रूम, किड्स प्ले रूम के साथ ग्राउंड फ्लोर और बिलियर्ड्स, टीटी रूम के साथ ही एरोबिक्स कक्ष और खेल शैक्षणिक कक्ष शामिल होंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित और उच्च गुणवत्ता के होंगे।
इसी प्रकार जोन 3 में प्रदेश का सबसे बड़ा इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में से एक होगा, जिसमें एक बार में 7 बैडमिंटन कोर्ट हो सकते हैं या वैकल्पिक रूप से अन्य खेल जैसे टीटी, हैंडबॉल, बास्केट बॉल, जूडो, कराटे, कुश्ती आदि खेले जा सकते हैं। इस हॉल में 500 दर्शकों के एक साथ बैठने की दीर्घा होगी। इस जोन में 4 टीमों के प्लेयर्स के लिए ड्रेसिंग रूम की भी सुविधा उपलब्ध है। यह ड्रेंसिंग रूम कैक्सेस, इंडोर गेम्स के लिए अन्दर से व क्रिकेट मैचों के दौरान बाहर से होगा।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण एवं विशेष निर्देश निम्न हैः-
1- जोन 2 में एक स्पोर्ट्स एजुकेशनल हब (SEH) का निर्माण कराया जाए, जिसमें स्पोर्ट्स से सम्बन्धित खेल प्रतिभागियों को खेल जगत से जुड़े लेक्चर्स, सेमिनार एवं अन्य स्पोर्ट्स फिजिकल
एजुकेशन की ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जा सके।
2- नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी लि0 को निर्देशित किया गया कि इस मल्टी स्पोर्ट्स बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल स्थापित कराये जाने हुए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, जिससे बिल्डिंग की आम लाइटिंग सुविधाओं को संचालित किया जा सके और इस काम्पलेक्स को एनर्जी एफिशिएन्ट बनाया जा सके।
3- नोडल अधिकारी, स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया कि वे इस बिल्डिंग के ROI एवं आपरेशन एवं मेन्टीनेंस (O & M) बनवाने को कहा गया एवं IIM इन्दौर से वेटिंग कराने के निर्देश दिये गये, ताकि आदर्श आचार संहिता के खत्म होते ही O & M की निविदा आमंत्रित कर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
4- सम्पूर्ण परिसर की बाउण्ड्रीवाल का एच0 बी0 टी0 यू0 से परीक्षण कराकर उसके जीर्णोद्वार एवं नये निर्माण कराये जाने का आगणन अगली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये।
5- निरीक्षण के दौरान पार्किंग और प्रवेश द्वार की विभिन्न संभावनाओं को देखते हुऐ नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 को स्टेडियम में जा रहे मेट्रो ट्रैक के नीचे कारों और दोपहिया वाहनों को खड़े करने हेतु पार्किंग विकसित की जाये तथा उससे जुड़ी सड़क की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये।
6- निरीक्षण के दौरान एचबीटीयू प्रोफेसरों, पीडब्ल्यूडी, ब्रिज कॉर्पाेरेशन की गठित समिति को इस माह के अन्त तक परियोजना की गुणवत्ता और प्रगति की निगरानी कर आयुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
*धन्यवाद*
*डा0 राज शेखर,*
*आयुक्त/अध्यक्ष,*
*कानपुर स्मार्ट सिटी लि0।*
*……………………………………*