कानपुर के थाना नौबस्ता पुलिस ने दबोचे दो एटीएम हैकर* *-अभियुक्तों के पास से मिले 56 एटीएम कार्ड
*कानपुर के थाना नौबस्ता पुलिस ने दबोचे दो एटीएम हैकर*
*-अभियुक्तों के पास से मिले 56 एटीएम कार्ड*
*बैँक खातों में मिले 70 हजार रुपये कराए फ्रीज*
*नफीस खान*
कानपुर: एटीएम मशीनों से छेड़छाड करके बैंको को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले दो अभियुक्तों को क्राइम ब्रांच और थाना नौबस्ता पुलिस ने दबोच लिये। पुलिस को अभियुक्तों के पास से अलग-अलग बैंकों के 56 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम इसके पहले भी अभियुक्तों के अन्य साथियों को पहले भी जेल भेज चुकी है।पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान हमीरपुर जनपद निवासी अतुल कुमार और जनपद जालौन निवासी सुमित पाल के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को नौबस्ता थाना क्षेत्र में तब दबोचा जब वह एक और एटीएम को हैक करने की फिराक में थे। अभियुक्तों के पास से पुलिस को अलग-अलग बैंकों के 56 एटीएम कार्ड मिले है। दोनों अभियुक्तों के पिता किसान हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अपनी मौज मस्ती के लिये इस ठगी के पैसे का प्रयोग करते थे। उनके बैंक एकाउंट में 70 हजार रुपये मिले जिसे टीम ने फ्रीज करा दिया। इसके अलावा करीब चार लाख रुपये के ट्रांजेक्शन के भी प्रमाण मिले हैं। दोनों अभियुक्त बीते छह माह से यह घटनाएं कर रहे थे।