चुनावी मोड में आ जाएं न हो कोई चूक पुलिस लाइन में अधिकारियों से बोले पुलिस आयुक्त आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
*चुनावी मोड में आ जाएं न हो कोई चूक पुलिस लाइन में अधिकारियों से बोले पुलिस आयुक्त आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा*
*नफीस खान*
कानपुर: अधिकारी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएं। किसी भी स्तर पर कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए। जो भी डाक्यूमेंटेसन का काम अभी शेष है उसे अति शीघ्र ही पूरा कर लें। इसके अलावा तीनों जोनों में पड़ने वाले थानों के प्रभारी निरोधात्मक कारवाई में और तेजी लाएं। यह निर्देश मंगलवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पुलिस लाइन में आयोजित आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को छोटी न समझें और सूचना अपने स्तर तक न रखें। हर जानकारी से आलाधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि उसपर तुरंत एक्शन लिया जा सके। थाना क्षेत्र कल्यानपुर में चौकी क्षेत्र रावतपुर व आवास विकास -3 में प्राप्त सीपीएमएफ के द्वारा फ्लैग मार्च कराते हुये क्रिटिकल बूथों पर भी भ्रमण कराया गया ।पश्चिम जोन में की कई निरोधात्मक कारवाई
-अबैध शस्त्र के सम्बन्ध में कार्यवाही के क्रम में थाना काकादेव पर एक अबैध देशी तमंचा के साथ व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया । थाना कर्नलगंज पर एक अबैध देशी तमंचा व एक चाकू के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए विभिन्न थानों द्वारा धारा-107/116 में 398 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। कुल 03 व्यक्ति जिनके गैर जमानतीय वारण्ट जारी किये गये थे, की गिरफ्तारी की गयी।निर्वाचन के दृष्टिगत कुल-204 लाइसेन्सी शस्त्रों को जमा कराया गया है।आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए कुल बैनर- 6,पोस्टर-4, वाल राइटिंग-2 स्थानों पर हटवाया गया। पूर्वी जोन में की गई निरोधात्मक कार्यवाही अबैध शस्त्र के सम्बन्ध में कार्यवाही- 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा एवं 01 खोखा
-शांतिभंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया-5
-वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही-4 अवैध शराब निर्माण, निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही-6 ली0 110 जी द0प्र0स0 के अंतर्गत कार्यवाही-22 धारा 107/116 द0प्र0स0 के अंतर्गत की गयी कार्यवाही-618
-धारा 116(3) द0प्र0स0 के अंतर्गत पाबन्द-55 विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत शस्त्र जमा-690
-पूर्वी जोन में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-चालान/चालान-34 आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होते ही तत्काल प्रभाव से जनपद के मुख्य चौराहे, सार्वजनिक जगहों, मार्गों आदि पर समस्त प्रकार की चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री को हटवाया गया ।-56 दक्षिण जोन में की गई निरोधात्मक कारवाई थाना फजलगंज से 2200000 रूपये नगद बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में कोई प्रपत्र प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त धनराशि जब्त कर ली गई।
-अबैध शराब तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए थाना नौवस्ता मे 05 ली व थाना फजलगंज मे 07ली कुल 12 लीटर देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए जोन दक्षिण के थानों द्वारा धारा-107/116 में दिनाँक 17.01.22 को 532 एवं अव तक 2868 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही एवं कुल 65 व्यक्ति जिनके गैर जमानतीय वारण्ट जारी किये गये थे, जिनमें से 40 की गिरफ्तारी की गयी।
-निर्वाचन के दृष्टिगत कुल-.1973 लाइसेन्सी शस्त्रों को जमा कराया गया है।आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए कुल बैनर- 6215, पोस्टर- 7212, वाल राइटिंग- 3358 को हटवाया गया।