पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपदीय पुलिस द्वारा कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज का टीकाकरण कराया गया

*पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपदीय पुलिस द्वारा कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज का टीकाकरण कराया गया -*

कोविड महामारी से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत फ्रंट लाइन वर्करों द्वारा कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज ली जा चुकी हैं एवं कोविड़ महामारी के पुनः प्रसार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए फ्रंट लाइन वर्करों (पुलिस कर्मियों) को कोरोना महामारी की बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों के बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हुई हैं, इसी क्रम में आज दिनांक 16.01.2022 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह की अगुवायी में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड श्री उमेश चन्द्र व अन्य जनपदीय पुलिस कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में टीकाकरण कैंप में पुहंचकर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज का टीका लगवाया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा वहां उपस्थित डॉक्टर्स की टीम को उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों से अपील की गई कि सभी तत्काल कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज अवश्य लगवाए जिससे आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान कोरोना महामारी से बचाव संभव हो सके । इसके साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग नियमित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अपील की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *