मोहम्मद कामिल ने आसीन्द भीलवाड़ा में पहुंचे 1 ईंट 1 ₹ के शिक्षालय की यात्रा

*मोहम्मद कामिल ने आसीन्द भीलवाड़ा में पहुंचे 1 ईंट 1 ₹ के शिक्षालय की यात्रा*

*निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा*।
*नफीस खान*
—अयोध्या विकास प्राधिकरण के गोरसरा शुक्ल में शिक्षालय निर्माण।

प्रयागराज। निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा के जरिये शत प्रतिशत साक्षरता अभियान के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण के गोरसरा शुक्ल में 1 ईंट 1 ₹ के जन सहयोग से निर्माणाधीन शिक्षालय की यात्रा को मोहम्मद कामिल ने राजस्थान के आसीन्द भीलवाड़ा में शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के अभियान से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद कामिल ने जन सम्पर्क तेज करते हुए अभी तक लगभग 50 परिवारों को इस शिक्षा क्रांति से जोड़ा है।
बता दें कि एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मात्र 1 ईंट 1 ₹ के जन सहयोग से निर्माणाधीन इस पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा का उद्देश्य सुनिश्चित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!