थाना चमनगंज के चौकी प्रभारी हलीम कॉलेज आफताब अहमद अभियुक्त के परिवार से मिलकर बनाएं गए संयंत्र में पत्रकार पर 354 376 फसाने की कोशिश हुई नाकाम
*थाना चमनगंज के चौकी प्रभारी हलीम कॉलेज आफताब अहमद अभियुक्त के परिवार से मिलकर बनाएं गए संयंत्र में पत्रकार पर 354 376 फसाने की कोशिश हुई नाकाम*
जी हां मामला है कानपुर नगर के चमनगंज क्षेत्र का
पत्रकार नफीस खान की सूझ बूझ के कारण छेड़छाड़ बलात्कार की धारों से बचे बाल बाल
कल दिनांक,08/01/2022 को समय लगभग 1:00 से 1:30 के बीच थाना चमनगंज के चौकी प्रभारी आफताब अहमद का नफीस खान के मोबाइल पर फोन आता है आपसे मुझे पर्सनली जरूरी काम है जो आप ही कर सकते हैं
चौकी प्रभारी ने पत्रकार से कहा घटना का प्रार्थना पत्र मेरे पास नहीं आया है पत्रकार ने चौकी प्रभारी से कहा घटना का प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी को दे दिया गया है आप उनसे मांग लो ले लो पर पत्रकार ने जब चौकी प्रभारी द्वारा दोबारा लिखकर मांगने की बात करी चौकी पर बुलाया जहां पर अभियुक्त के परिवार की महिला पहले से घात लगाए बैठी थी कब पत्रकार आए और संयंत्र के तहत पत्रकार से लिपटा झपटी कर छेड़छाड़ बलात्कार यानी 354,376 की धारा में फसाकर अपने पुत्र नईम को बचाए इनके इन मासूमों को पत्रकार भली-भांति जान गया था और चौकी प्रभारी आफताब अहमद की चाल को भी पत्रकार भली-भांति समझ गया था देखिए किस तरह फोन कर बहाने से धारा 354 376 में फंसाने की चौकी प्रभारी की कोशिश हुई नाकाम वारे योगी की पुलिस वाह रे योगी की पुलिस
*किसी ने सही कहा है रस्सी का सांप बनाती है पुलिस अभियुक्त से सांठगांठ कर निर्दोष को इसी तरह अपराधी बनाती है यूपी के कानपुर की पुलिस*
अभियुक्त को बचाने के लिए पूरी सांठगांठ करें है चौकी प्रभारी आफताब खान एफ आई आर में धारा 323, 504 ,506, 392, होने के बावजूद भी क्यों नहीं की जा रही अभियुक्त की गिरफ्तारी
अभियुक्त नईम को क्यों नहीं दिखाया जा रहा है जेल का रास्ता
आदरणीय सभी पत्रकार भाइयों से मैं यह कहना चाहता हूं थाना प्रभारी चौकी प्रभारी से यह पूछा जाए कि जब इस तरह की संगीन धाराओं में एफ आई आर पंजीकृत हो जाती है तो क्या जांच कर अभियुक्त को जेल भेजा जाता है जांच अभियुक्त के जेल जाने के बाद चार्जशीट लगाने में की जाती है क्यों गिरफ्तारी अभियुक्त की नही की जा रही है अभियुक्ति कि गिरफ्तारी ना करने का आखिर चौकी प्रभारी आफताब अहमद का मकसद क्या है पत्रकार को फोन से बहाने से बुलाकर अभियुक्ति के घर की महिला को चौकी के पास बैठाने का चौकी प्रभारी आफताब अहमद का क्या का मकसद था
*सभी पत्रकार भाई फोन करके थाना प्रभारी से पूछा जाए अभियुक्त की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही पत्रकार को चौकी प्रभारी द्वारा फोन से बुलाकर अभियुक्ति के घर की महिला को बैठा कर आखिर मकसद क्या था थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर है,9454403721 चौकी प्रभारी आफताब खान का मोबाइल नंबर है,9161042252 फोन कर पूछा जाए आखिर अभियुक्त की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही क्यों जेल नहीं भेजा जा रहा क्यों बचाया जा रहा है अभियुक्त को*