*अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी समय लगभग 6:00 बजे पहुंची कानपुर न्यायालय पत्रकार को देख हुई रफू चक्कर*
*अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी समय लगभग 6:00 बजे पहुंची कानपुर न्यायालय पत्रकार को देख हुई रफू चक्कर*
*नफीस खान*
मामला है रायपुरवा शकेरा स्टेट कानपुर नगर का पूर्व अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी पूर्व अभ्यस्त अपराधी पति जान मोहम्मद उर्फ जानू जिनका काले कारनामों जैसे जुआ सट्टा खिलाना बलात्कार करना सोने की चोरी करना अन्य संगीन मामले थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव जनपद लखनऊ जनपद कानपुर नगर के कई थानों में सन 2008 सन 2016 सन 2019 में दर्ज है किए गए अपराध में अभ्यस्त अपराधी महिला सन 2016 में कानपुर के जूही तानी से सोने की दुकान से बाली चोरी करने के संबंध में सोना ने रंगे हाथ पकड़ कर थाना जूही को अपराधियों को सौंप गया थाना जूही ने अलीशा अंसारी जीनत शुक्लागंज मनोहर नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव से सुनार के चोरी के गए माल बरामद होने पर कानपुर नगर की जेल भेज दिया इस महिला ने कानपुर नगर के रहने वाले पूर्व अभ्यस्त अपराधी जुआ सट्टा खिलाने बलात्कारी के साथ सन 2019 में प्रेम विवाह कर लिया है 26 जून 2021 को महिला पति जेठ जेठानीयों के द्वारा जुआ सट्टा खिलाने पर सांस के पाबंदी लगाने पर मारा पीटा गया जिसकी खबर पीड़ित सांस जन्नतुल निशा लकवा ग्रस्त उम्र 70 वर्ष ने पत्रकार नफीस खान को दी जिस पर मामले की जांच करने न्यूज़ कवरेज करने आए पत्रकार परअभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी पति जान मोहम्मद उर्फ़ जानू जेठ वली मोहम्मद नजर मोहम्मद पत्नी रीना बुशरा द्वारा पत्रकार पर हमला कर दिया जाता है पत्रकार इस घटना का प्रार्थना पत्र थाना रायपुरवा प्रभारी को देता है पर कोई कानून कार्यवाही अपराधियों से सांठगांठ होने पर नहीं की जाती कार्यवाही ना होता देखकर पत्रकार नफीस खान माननीय न्यायालय के समक्ष आधार और सबूत के साथ न्याय कि गुहार लगाता है जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा 6 लोगों को अभियुक्त करार देते हुए धारा 147 323 504 506 की कार्यवाही की जाती है इस मामले में न्यायालय के समक्ष ना हाजिर होने पर न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट के आदेश दिए जाते हैं पूर्व के अपराध में भी धारा 411 380 में भी अलीशा अंसारी जीनत के नाम एनबीडब्ल्यू वारंट जारी है पर आज तक थाना रायपुरवा द्वारा दिए गए न्यायालय के आदेश को अनदेखा कर गिरफ्तारी नहीं की गई है ना की जा रही है अपराधिक कार्य को लगातार रायपुरवा प्रभारी बढ़ावा देता आ रहा है आज दिनांक लगभग शाम 6:00 बजे अभ्यस्त अपराधी महिला वकील का कोट लिबास पहनकर गाड़ी नंबर,up35Am,1717 पर बैठकर न्यायालय से फर्जी रिलीज ऑर्डर बनवाने के लिए आई जहां पर पहले से मौजूद पत्रकार की नजर देख लिया पत्रकार को देखते ही अभ्यस्त अपराधी महिला रफूचक्कर हो गई मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं जब न्यायालय से दो अलग-अलग मुकदमे में एनबीडब्ल्यू वारंट 82 की कार्यवाही हो चुकी है इस मामले से थाना रायपुरवा को न्यायालय ने अवगत करा दिया है पर अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही क्या कानपुर नगर में कमिश्नररेट होने पर गिरफ्तारी नहीं की जाएगी गिरफ्तारी नहीं की जा रही क्यों न्यायालय के आदेशों को नहीं माना जा रहा कि माननीय मुख्यमंत्री के आज जी आदेश में रायपुरवा थाने के उपनिरीक्षक सुरेश पटेल द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाई जा रही है जो अपराधियों से याराना निभा रहे अपराधियों को लाभ पहुंचाते आ रहे हैं न्यायालय के द्वारा लूट के आदेश की लाइन को गायब करते आ रहे हैं क्यों ऐसे भ्रष्ट घूसखोर अधिकारी को इनके पद से मुक्त नहीं किया जा रहा है क्या कानपुर नगर में कानून व्यवस्था नाम की चीज खत्म हो गई है माननीय राष्ट्रपति महोदय का कहना है न्याय ना देने का मतलब है अंग्रेजों का बनाया कानून आज भी उत्तर प्रदेश में कायम है क्यों न्याय नहीं किया जा रहा है राष्ट्रपति महोदय की बातें कमिश्नर कानपुर नहीं मान रहे हैं