पीड़ित पत्रकार ने कहा नहीं मिला इंसाफ तो कर लूंगा आने वाली 15 जनवरी को थाना चमनगंज के सामने आत्मदाह इस घटना की जिम्मेदारी होगी पुलिस प्रशासन पर
*पीड़ित पत्रकार ने कहा नहीं मिला इंसाफ तो कर लूंगा आने वाली 15 जनवरी को थाना चमनगंज के सामने आत्मदाह इस घटना की जिम्मेदारी होगी पुलिस प्रशासन पर*
*नफीस खान*
आज दिनांक समय लगभग 12:00 बजे मैं अपने निवास 6/16 केडीए कॉलोनी थाना चमनगंज कानपुर नगर फील्ड के निकलने के लिए घर से उतरा था तभी गुगी के घर के पास पहले से खड़े नईम पुत्र भूदान मुझे देखते ही गाना गंदी भाषा में गाने लगा मेरे द्वारा पूछने पर मेरे गिरेबान पकड़ और मेरी जेब में रखे 15 सो रुपए निकालकर मेरे साथ मारपीट करने लगा अपने ऊपर घटना को होता देख मैंने मोबाइल से 112 कंट्रोल रूम को मिलाकर सूचना दी सोचना की खबर पाते ही उपरोक्त नईम पुत्र भूदान निवासी 105/661/4/5 यह धमकी देता हुआ गया अगर पुलिस प्रशासन को या किसी से इस घटना की जानकारी या सूचना दी तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा मैंने इस घटना का प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी चमनगंज कानपुर नगर को लिखित में दिया है मेरे प्रार्थना पत्र आश्वासन दिया गया कार्यवाही उपरोक्त पर की जाएगी मैंने इस घटना के संबंध में कमिश्नर कानपुर नगर को भी अवगत करा दिया है अगर आने वाली 15 तारीख यानी जनवरी तक उपरोक्त पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो मैं थाना चमनगंज के सामने आत्मादे कर लूंगा जिस पत्रकार देश के चौथे स्तंभ का क्षेत्र में सम्मान खत्म हो जाए उसके आगे यही करने को बचा रह गया है इस सारी घटना जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी