कानपुर थाना स्वरूप नगर पुलिस ने दबोचा वाहन चोर
*कानपुर थाना स्वरूप नगर पुलिस ने दबोचा वाहन चोर*
*नफीस खान*
कानपुर। थाना स्वरूप नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को दबोच लिया। उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।अभियुक्त की पहचान बउआ उर्फ गुड्डन निवासी लालगंज ग्राम कुइहरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली के रूप में हुई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 श्री सुखबीर सिंह, उ0नि0 श्री जितेन्द्र कन्नौजिया, का0 शीतांश गंगवार, का0हर्ष गुर्जर, का0 चित्र कुमार शामिल रहे।