भा.जा.पा.सरकार में हत्या काण्ड व चोरी काण्ड बने अनबूझी पहेली-जिम्मेदार नेताओं ने साधी चुप्पी-हत्या कांड में दोषी मणिलाल पाटीदार आज तक नहीं हुआ गिरफ्तार
भा.जा.पा.सरकार में हत्या काण्ड व चोरी काण्ड बने अनबूझी पहेली-जिम्मेदार नेताओं ने साधी चुप्पी-हत्या कांड में दोषी मणिलाल पाटीदार आज तक नहीं हुआ गिरफ्तार-मृतक राहुल सोनी व जीतेन्द्र हत्या कांड आज भी रहस्यमयी-सुगिरा का श्री जुगल किशोर मूर्ति काण्ड 1987 से आज तक नहीं खुल सका-गौ शालाओं में गायों की मौत पर भी सरकार ने साधी चुप्पी-जिम्मेदार मौन
भा.जा.पा. सरकार एक ओर जहाँ भ्रष्टाचारियों पर बोल्डोजर चलाने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महोबा जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे हुए हैं।
भा.जा.पा.सरकार में जुआ शराब चोरी हत्या निरंतर जारी है ।
हत्या व मूर्ति चोरी काण्डों की की निष्पक्ष जाँच होना इस सरकार में नभ से तारे तोड़ने जैसा है।
विकाश कार्यों की बात करें तो जनपद महोबा का ऐसा कोई भी गांव नहीं जहाँ भ्रष्टाचार का खेल न हुआ हो चाहे तालाबों का सुंदरी करण हो या शौचालय निर्माण हो या आवास वितरण हो या फिर अन्य निर्माण कार्य हों सभी में भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
तो वही अपराधियों को संरक्षण देने में तो यह सरकार नम्बर वन वनी हुई है ।
मृतक इद्रकांत त्रिपाठी हत्या कांड व भगवती सोनी के पुत्र मृतक राहुल सोनी व मित्र मृतक जीतेन्द्र हत्या कांड में अपराधियों पर लंबे समय बीतने के वावजूद भी आज तक कार्यवाही नहीं की गई हत्या कांड का दोषी मणि लाल पाटीतार आज भी भा.जा.पा की कृपा के चलते गिरफ्तार नहीं किया गया तो भगवती सोनी के द्वारा कई बार अनशन के वावजूद भी आज तक हत्या कांड की निष्पक्ष जाँच नहीं हो सकी जो भा.जा.पा.की भ्रष्ट कार्यशैली का जीता जागता प्रमाण है।
तो वहीं सुगिरा गांव में श्री जुगल किशोर मूर्ति चोरी काण्ड 1987 से आज तक भ्रष्टाचार के चलते रहस्यमयी पहेली बना हुआ है चोर आज भी सुख की नींद सो रहे हैं।
तो वहीं गौ रक्षा का ढोंग रचने वाली भा.जा.पा.सरकार गायों की निरंतर हो रही मौतों व दीन दशा पर चुप्पी साधे हुए है।
भ्रष्टाचारी खुलेआम पत्रकारों को धमकी व गालियाँ दे रहे हैं इस तरह आज महोबा जनपद भा.जा.पा.की निष्क्रियता के चलते अपराध का गढ़ बना हुआ है ।
आज तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो सकी जिसके चलते अपराधियों के हौशले बुलंद हैं।